गोंडा : कूटरचित दस्तावेज तैयार कर बैनामा कराने में आठ के खिलाफ जालसाजी की रिपोर्ट 

उप निबंधन कार्यालय के कनिष्ठ सहायक ने दो अलग-अलग मामलों में दर्ज कराई एफआईआर

गोंडा : कूटरचित दस्तावेज तैयार कर बैनामा कराने में आठ के खिलाफ जालसाजी की रिपोर्ट 

अमृत विचार, गोंडा। निबंधन कार्यालय के कनिष्ठ सहायक ने कूट रचित दस्तावेज तैयार कर जमीनों का फर्जी बैनामा कराने वाले 8 लोगों के खिलाफ नगर कोतवाली में जालसाजी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। दो अलग-अलग मामलों को लेकर दर्ज कराई गई रिपोर्ट में 8 लोगों को नामजद किया गया है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की पड़ताल शुरू कर दी है। 

नगर कोतवाली नें दर्ज कराई गई रिपोर्ट के मुताबिक  सदर तहसील के खिराभा गांव स्थित गाटा संख्या 14 मि की 0.60 डिस्मिल जमीन बलरामपुर जिले के उतरौला कोतवाली क्षेत्र के महुआ गांव के रहने वाले समसुद्दीन ने खिराभा गांव के रहने वाले फूल मोहम्मद व संतराम के साथ मिलकर कूट रचित दस्तावेज तैयार कर वर्ष 2000 में बैनामा करा लिया था। जब अभिलेखों की जांच की गयी तो बैनामा फर्जी पाया गया।

इस मामले में निबंधन कार्यालय के कनिष्ठ सहायक इसरार अहमद ने नगर कोतवाली में जालसाजी की विभिन्न धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई है। दूसरा मामला कौड़िया थाना क्षेत्र के बनगाई गांव का है। इस गांव के रहने वाले तीन सगे भाइयों सत्यनरायन, लालधर, लल्लन प्रसाद ने कूट रचित दस्तावेज तैयार कर गांव स्थित गाटा संख्या 653क की 0.06 डिस्मिल जमीन गांव के ही रहने वाले रामदीन को बैनामा कर दिया। पांच के दौरान यह बैनामा भी फर्जी पाया गया।‌ इस मामले में भी निबंधन कार्यालय के कनिष्ठ सहायक इसरार अहमद ने नगर कोतवाली में जालसाजी की विभिन्न धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई है। नगर कोतवाल राकेश सिंह ने बताया कि दोनों मामलों की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और इसकी पड़ताल की जा रही है।

यह भी पढ़ें : गोंडा : बीजेपी सांसद बृजभूषण के भतीजे समेत नौ के खिलाफ जालसाजी की रिपोर्ट

ताजा समाचार

Bareilly: बरेलवी मौलाना को भाया सौगात-ए-मोदी...बोले-नफरत फैलाने वालों को प्रधानमंत्री का जवाब
BCCI की WPL टीमों की संख्या बढ़ाने की फिलहाल कोई योजना नहीं, अरुण धूमल बोले-हमारा ध्यान टूर्नामेंट को मजबूत करने पर  
Cash Scandal: जस्टिस यशवंत वर्मा के मामले में सुप्रीम कोर्ट का बड़ा ऐलान, FIR दर्ज करने की मांग
Kanpur: रमईपुर-कबरई ग्रीन फील्ड हाईवे के लिए 68 गांवों में भूमि का अधिग्रहण; इन चार जिलों से होकर गुजरेगा समानांतर फोरलेन मार्ग 
कानपुर में जिला जज प्रदीप कुमार व DM जितेंद्र प्रताप सिंह ने जिला कारागार का किया निरीक्षण; जेल अधीक्षक से बातचीत भी की...
मनी प्लांट की कैसे करें सही देखभाल, हराभरा बना रहेगा पेड़