CM योगी ने UP वालों को दिया बड़ा तोहफा, अब लखनऊ में ही अप्लाई कर सकेंगे वीजा

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज शनिवार को प्रदेश वासियों को बड़ा तोहफा दिया है। दरअसल, मुख्यमंत्री योगी ने सूबे के राजधानी लखनऊ में वीएफएस ग्लोबल वीजा एप्लीकेशन सेंटर का उद्घाटन किया। ऐसे में अब विदेश जाने वाले को वीजा अप्लाई करने के लिए दिल्ली नहीं जाना होगा। बल्कि अब लखनऊ में ही वीजा अप्लाई कर सकते है। बता दें कि वीजा एप्लीकेशन सेंटर 9 फरवरी से काम करेगा।
लखनऊ में VFS GLOBAL वीजा एप्लीकेशन सेंटर के उद्घाटन कार्यक्रम में... https://t.co/e9tqa2Ebz5
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) February 4, 2023
इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि इटली, सऊदी अरब, हंगरी, जर्मनी, नीदरलैंड, क्रोएशिया, ऑस्ट्रेलिया, चेक गणराज्य, पुर्तगाल, स्विट्जरलैंड, सहित कई देशों के वीजा एप्लीकेशन स्वीकार होने शुरू हो जाएंगे, जिससे उत्तर प्रदेश की जनता को भागदौड़ से राहत मिलने वाली है।
गौरतलब है कि पहले वीजा अप्लाई करने के लिए दिल्ली जाना पड़ता था। राजधानी लखनऊ में इस सुविधा उपलब्ध होने से प्रदेश वासियों को अब दिल्ली नहीं जाना पड़ेंगा।
यह भी पढ़ें:-हरदोई: जाम छलकाते कैमरे में कैद हुआ दरोगा तो सपा ने Video ट्वीट कर साधा निशाना, कहा- ये योगी जी की लाडली पुलिस है