छत्तीसगढ़ : काला जादू के लिए मानव बलि के आरोप में युवक गिरफ्तार 

छत्तीसगढ़ : काला जादू के लिए मानव बलि के आरोप में युवक गिरफ्तार 

धमतरी (छत्तीसगढ़)। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में अपने गुरु की हत्या करने के आरोप में 25 वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया गया है जिसका मानना था कि अपने गुरु की हत्या के बाद उसे काला जादू की सारी विद्या मिल जाएगी। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

जादू-टोने के लिए काला जादू का इस्तेमाल किया जाता है, जो राज्य में छत्तीसगढ़ टोनाही प्रताड़ना निवारण अधिनियम, 2005 के तहत दंडनीय अपराध है। टोनाही शब्द का इस्तेमाल काला जादू के संदर्भ में किया जाता है। अधिकारी ने बताया कि रौनक सिंह छाबड़ा उर्फ मान्या चावला को बृहस्पतिवार को हिरासत में लिया गया। उसी दिन मगरलोड थाना अंतर्गत पीड़ित का आंशिक रूप से जला हुआ शव बरामद हुआ था।

उन्होंने बताया कि चावला को आखिरी बार पीड़ित बसंत साहू (50) के साथ देखा गया था। चावला ने पुलिस को बताया कि वह साहू से काला जादू सीख रहा था और वह खुद इस विद्या को आजमाना चाहता था। अधिकारी ने कहा, चावला का मानना था कि काला जादू की शक्ति पाने के लिए मानव खून पीना होगा। उसने बताया कि जब साहू काले जादू का अभ्यास कर रहा था तो उसने साहू पर हमला कर दिया और उसका खून पी गया। उसने बाद में अपने गुरु के शव को जला दिया।

ये भी पढ़ें : छत्तीसगढ़: सीआरपीएफ ने 17 वर्ष बाद नक्सल प्रभावित जिले में स्थापित किया शिविर 

ताजा समाचार

कासगंज: HMPV का बढ़ा खतरा, 6 महीने से बंद है ऑक्सीजन प्लांट, वायरस प्रकोप के बीच बढ़ी चिंता
VIDEO : प्रतीका रावल बोलीं-मनोविज्ञान की छात्रा होने से क्रिकेट में काफी मदद मिली
कानपुर-कबरई हाईवे परियोजना को बजट में शामिल कराने की तैयारी में परिवहन मंत्रालय, अलाइनमेंट परीक्षण के लिए मंत्रालय भेजा गया
Putrada Ekadashi: क्या आप जानते हैं पुत्रदा एकादशी व्रत का सबसे बड़ा लाभ? ये बदल सकता है आपकी जिंदगी
मगरमच्छ की खोपड़ी ले जाने के आरोप में कनाडा का नागरिक गिरफ्तार 
अयोध्या: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की वर्षगांठ के लिए तैयारियां जोरों पर, जानिए क्या बोले चंपत राय...