बहराइच: अतिक्रमण पर जमकर गरजा बुलडोजर, दुकानदारों में मची खलबली

बहराइच: अतिक्रमण पर जमकर गरजा बुलडोजर, दुकानदारों में मची खलबली

बहराइच, अमृत विचार। शहर में गुरुवार को नगर पालिका परिषद बहराइच और पुलिस की अगुवाई में अतिक्रमण हटवाया गया। अतिक्रमण पर जमकर बुलडोजर गरजा। 

शहर के अस्पताल चौराहा से डिगिहा तिराहे तक प्रतिदिन जाम लगती है। इससे शहर के साथ ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को आवागमन में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इसको देखते हुए नगर मजिस्ट्रेट शालिनी प्रभाकर ने नगर पालिका की टीम को अतिक्रमण हटवाने के निर्देश दिए। 

WhatsApp Image 2025-01-09 at 14.49.03_5535a7c9

नगर पालिका की अधिशाषी अधिकारी प्रमिता सिंह ने बताया कि गुरुवार को नगर के कर्मचारी पुलिस टीम के साथ अस्पताल चौराहा पहुंचे। टीम के कर्मचारियों ने अस्पताल चौराहा से लेकर डिगिहा मोहल्ले तक अतिक्रमण हटवाया। सड़क की दोनों पटरियों पर हुए अतिक्रमण को बुलडोजर से गिरा दिया गया। इसके बाद अतिक्रमण के सामान को ट्रैक्टर ट्राली और अन्य वाहन से नगर पालिका परिषद लाया गया। अतिक्रमण अभियान को लेकर लोगों में हड़कंप की स्थिति रही। मालूम हो कि इस अतिक्रमण अभियान में रेहड़ी पटरी वाले सैकड़ों दुकान प्रभावित हुई हैं।

ये भी पढ़ें- बहराइच में रफ्तार का कहर: सड़क हादसों में लैब टेक्नीशियन समेत चार की मौत, किशोर घायल