ईरान ने ड्रोन हमला के लिए इजराइल को ठहराया जिम्मेदार, जवाबी कार्रवाई करने की दी चेतावनी

ईरान ने ड्रोन हमला के लिए इजराइल को ठहराया जिम्मेदार, जवाबी कार्रवाई करने की दी चेतावनी

दुबई। ईरान ने गत सप्ताहांत में इसफाहान शहर में एक सैन्य कार्यशाला को निशाना साधकर किये गये ड्रोन हमले के लिए औपचारिक रूप से इजराइल को जिम्मेदार ठहराया और चेतावनी दी कि उसे जवाबी कार्रवाई करने का वैध अधिकार है।

संयुक्त राष्ट्र में ईरान के मिशन ने एक पत्र में शनिवार देर रात हुए हमले के लिए इजराइल को जिम्मेदार ठहराया। यह पत्र मिशन की वेबसाइट पर जारी किया गया। पत्र में ईरानी राजदूत आमिर सईद इरावनी के दस्तखत हैं।

 पत्र के मुताबिक, ‘‘शुरुआती जांच से पता चलता है कि हमले की कोशिश के लिए इजराइली शासन जिम्मेदार है।’’ शनिवार देर रात 11:30 बजे हुए ड्रोन हमले का पूरा विवरण अभी तक नहीं मिला है।

ये भी पढ़ें:- पाकिस्तान के पूर्व मंत्री शेख राशिद गिरफ्तार, कहा- इमरान खान के साथ खड़े रहना मेरा यही जुर्म