अयोध्या: दो कारों में आमने-सामने भिड़ंत में दो लोग घायल, अस्पताल में चल रहा इलाज
.jpg)
मिल्कीपुर/ अयोध्या, अमृत विचार। इनायतनगर थाना क्षेत्र के अयोध्या - रायबरेली राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे चमनगंज बाजार के निकट बुधवार की दोपहर दो कारों में आमने-सामने भिड़त हो गई। जिसमें दो लोग घायल हो गए। दोनों को जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया है। बाजार वासियों ने हादसे की सूचना पुलिस चौकी प्रभारी बारुन बाजार बबलू कुमार को दी। चौकी प्रभारी बारुन बाजार ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मिल्कीपुर भिजवाया। जहां पर डॉक्टरों ने गंभीर देख घायलों को जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया।
चौकी प्रभारी ने बताया कि अयोध्या के निवासी डॉ आलोक सिंह मिल्कीपुर तहसील के अमानीगंज ब्लॉक क्षेत्र जा रहे थे।थाना कुमारगंज के कस्बा कुमारगंज निवासी आबिद अली अपने समधी नवाब अली को लेकर जिला मुख्यालय किसी काम से जा रहे थे। चमनगंज के पास पहुंचे ही थे कि दोनों वाहनों की आमने-सामने टक्कर हो गई। सीएचसी के डॉ. गया प्रसाद ने बताया कि आबिद अली व उनके समधी नवाब अली गंभीर रूप से घायल हुए हैं। पुलिस ने हादसे में क्षतिग्रस्त दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया है। हालांकि मामले में किसी भी पक्ष की ओर से कोई तहरीर न मिलने के चलते रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई है।
ये भी पढ़ें -छलावा है केन्द्र सरकार का आम बजट :पवन पांडेय