लखनऊ: स्कूल गई नाबालिग छात्रा लापता, वैन ड्राइवर पर अपहरण की आंशका

लखनऊ: स्कूल गई नाबालिग छात्रा लापता, वैन ड्राइवर पर अपहरण की आंशका

लखनऊ, अमृत विचार। पढ़ने-लिखने और खेलने-कूदने की उम्र में अक्सर नादान धोखे का शिकार हो जाते हैं और शातिर किस्म के लोग मासूमियत का फायदा उठाने से बिल्कुल भी परहेज नहीं खाते। राजधानी में लगातार नाबालिगों की गुमशुदगी के मामले बढ़ रहे हैं। दो ऐसे ही मामले तालकटोरा और गोमतीनगर कोतवाली क्षेत्र से आए हैं। हालांकि यह मामले बानगी मात्र हैं।

स्कूल गई नाबालिग छात्रा लापता
तालकटोरा थानाक्षेत्र के राजाजीपुरम निवासी पीड़ित ने बताया कि उनकी 17 वर्षीय बेटी धनिया महरीपुल स्थित एक निजी स्कूल में पढ़ती है। बताया कि सोमवार को उनकी बेटी वैन से स्कूल गई थी। इसके बाद से वह वापस नहीं आई। बताया कि छुट्टी के बाद वैन ड्राइवर ने उन्हें कॉल कर सूचना दी कि उनकी बेटी नहीं मिल रही है। 

इसके बाद पीड़ित ने प्रधानाचार्य से सम्पर्क किया लेकिन बेटी का सुराग नहीं मिला। देर शाम तक बेटी घर नहीं आई तो परिजन परेशान होने लगे। उन्होंने बताया कि हर जगह बेटी की खोजबीन की मगर कहीं पर भी उसका पता नहीं चला। बेटी के लापता होने पर परिजनों ने वैन ड्राइवर के खिलाफ अपहरण की आंशका जाते हुए तालकटोरा कोतवाली में प्राथमिकी दर्ज करवाई है। थाना प्रभारी रिकेश कुमार सिंह ने बताया कि वैन ड्राइवर को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। जल्द ही नाबालिग को सुरक्षित बरामद कर लिया जाएगा।

संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुआ किशोर
गोमतीनगर थानाक्षेत्र के लोभपुरवा निवासी अकील ने बताया कि रविवार की सुबह करीब 9:30 बजे बेटा मोनिस(15) घर से बिना बताए कहीं चला गया। देर शाम तक बेटा घर नहीं लौटा तो परिजन खोजबीन करने लगे, लेकिन सफलता नहीं मिली। फिर किसी अनहोनी की आंशका पर परिजनों ने गोमतीनगर कोतवाली में तहरीर देते हुए प्राथमिकी दर्ज करवाई है। थाना प्रभारी दिनेश चंद्र मिश्र ने बताया कि घर के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। जल्द ही बच्चे को सुकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया जाएगा।

बीते दस दिन में आए इतने मामले

  1. गत 28 जनवरी को गोमतीनगर क्षेत्र से एक नाबालिग लापता हो गई।
  2. गत 28 जनवरी को आलमबाग पुलिस ने 18वर्षीय युवक की गुमशुदगी दर्ज की
  3. गत 27 जनवरी को इंदिरानगर पुलिस ने दो नाबालिग बच्चों की गुमशुदगी दर्ज की थी
  4. गत 23 जनवरी को विभूतिखंड पुलिस ने 14 वर्षीय किशोर की गुमशुदगी दर्ज की थी।

यह भी पढ़ें:-लखनऊ: अश्वनी पर ही थी पूरे घर की जिम्मेदारी, बेटे की मौत की खबर मिलते ही गश खाकर गिरी मां