Pubg खेलते-खेलते हुआ प्यार, प्रेमी से मिलने अंडमान निकोबार से बरेली पहुंची लड़की

अंडमान की पुलिस तीन दिन से बरेली में डाल रखा था डेरा, छात्रा बरामद, युवक की तलाश में स्थानीय पुलिस के साथ दबिश

Pubg खेलते-खेलते हुआ प्यार, प्रेमी से मिलने अंडमान निकोबार से बरेली पहुंची लड़की

बरेली/फरीदपुर, अमृत विचार। पबजी खेलने के दौरान अंडमान निकोबार की 10वीं की छात्रा का बरेली के फरीदपुर के युवक के साथ प्यार हो गया। वह उसके प्यार में इस कदर पागल हुई कि 22 जनवरी को अपने प्रेमी से मिलने के लिए अंडमान से बरेली पहुंची। छात्रा की लोकेशन मिलने पर अंडमान पुलिस ने तीन दिन बरेली में डेरा डाल कर छात्रा को बरामद कर लिया। जबकि, युवक से पूछताछ करने के लिए स्थानीय पुलिस के साथ दबिश दे रही है।

जानकारी के अनुसार फरीदपुर कोतवाली निवासी राजपाल उर्फ मिंटू (21) चार वर्ष पहले पब जी गेम खेलता था। इस दौरान उसकी मुलाकात अंडमान निकोबार स्थित डालीगंज निवासी 10वीं की 16 वर्षीया छात्रा से हुई। दोनों गेम खेलने के दौरान एक दूसरे से बात करते करीब आए। उसके बाद दोनों ने फेसबुक पर बातें करना शुरू कर दिया। दोनों में बातें होती रही और एक दूसरे से प्यार हो गया।

दोनों में प्यार का परवान इस कदर चढ़ा की बीते 22 जनवरी को छात्रा ने अपने प्रेमी से मिलने बरेली पहुंचने का फैसला लिया। वह बिना किसी को बताए घर से बरेली के लिए निकल गई। देर रात तक घर न पहुंचने पर छात्रा के पिता अपने स्तर पर उसकी तलाश की। मगर न मिलने पर पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने युवती का नंबर ट्रेस किया तो उसकी लोकेशन बरेली में मिली। जिसके बाद एक दो एसआई और एक महिला एसआई 29 जनवरी को बरेली पहुंचे। जहां से छात्रा को बरामद कर लिया।

कोलकाता के रास्ते बरेली पहुंची छात्रा
राजपाल के प्यार में पागल छात्रा अंडमान निकोबार से बरेली के लिए निकली। जो अंडमान से कोलकाता तक फ्लाइट से पहुंची और फिर वहां से बरेली पहुंची। युवक यहां से छात्रा को लेकर अपने रिश्तेदार के यहां गांव राजपुर कला लेकर गया। पुलिस जब राजपुर कला पहुंची तो प्रेमी के परिजन घरों में ताला डालकर फरार हो गए।

सब्जी बेचने का काम करता है राजपाल
जिस राजपाल के प्यार में पागल छात्रा अंडमान निकोबार से बरेली पहुंची वह फरीदपुर में किराए के मकान में रहता है। जो अपना जीवन यापन करने के लिए सब्जी बेचने का काम करता है। जबकि, छात्रा के पिता वहां पर एयरपोर्ट एजेंट हैं। छात्रा एक विशेष समुदाय की बताई जा रही है।

तीन वर्षों से एक दूसरे से कर रहे हैं बात
अंडमान निकोबार की छात्रा और राजपाल पिछले तीन वर्षों से एक दूसरे से फोन पर बात करते हैं। छात्रा ने बताया कि इससे पहले भी वह घर से राजपाल से मिलने के लिए निकलने की कोशिश की थी। हालांकि, वह उस समय घर से निकलने में कामयाब नहीं हो पाई थी। इस बार सहेलियों की मदद से बरेली पहुंचने में सफल रही।

गुरुवार को फ्लाइट से छात्रा को लेकर अंडमान रवाना होगी पुलिस
पहाड़ गांव थाना पाेर्ट ब्लेयर जिला साउथ अंडमान निकोबार एसआई अग्नेश बार्थो ने बताया कि युवती को स्थानीय पुलिस की मदद से बरामद कर लिया गया है। जिसे फ्लाइट से गुरुवार को अंडमान निकोबार के लिए लेकर रवाना होंगी। युवक से पूछताछ के लिए स्थानीय पुलिस के साथ दबिश देकर तलाश की जा रही है। 

अंडमान निकोबार की छात्रा फरीदपुर के युवक के पास से बरामद कर अंडमान पुलिस को सौंप दी गई है। युवक की तलाश की जा रही है। जल्द ही उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जाएगी-गौरव सिंह, सीओ फरीदपुर।

ये भी पढ़ें- बरेली: अब किसानों को 'सरकारी सम्मान' देगा डाक विभाग, बैंककर्मी करेंगे सहयोग