काशीपुरः बेटे ने दोस्तों संग पिता का प्राइवेट पार्ट और अंगुलियां काटीं

काशीपुरः बेटे ने दोस्तों संग पिता का प्राइवेट पार्ट और अंगुलियां काटीं

काशीपुर, अमृत विचार। कलयुगी बेटे द्वारा अपने दोस्तों के साथ मिलकर पिता का प्राइवेट पार्ट काटे जाने का मामला प्रकाश में आया है। साथ ही पिता की अंगुलियों को भी धारदार हथियार से वार कर काटा गया है। पिता ने पुलिस को तहरीर देकर पुत्र व उसके दोस्तों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

कोतवाली क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस अधीक्षक को दी तहरीर में बताया कि बीती 26 दिसंबर की शाम करीब सात बजे उसके पुत्र अर्पित व उसके तीन दोस्तों ने लकड़ी काटने वाली पाटल से मारने की नियत से वार कर बायें हाथ की अंगुलियां व प्राईवेट पार्ट को काट दिया। इस दौरान उनके पुत्र अर्पित के साथ कुमायूं कालोनी रम्पुरा निवासी रोहित वर्मा, ग्राम कचनालगाजी निवासी राहुल सैनी व एक अन्य शामिल थे।

जिसके बाद वह लहूलुहान होकर बेहोश हो गया। पीड़ित ने बताया उसे बेहोशी की हालत में उसके भाई ने अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं, उसके भतीजे ने जब उसके बेटे को फोन किया तो उसने फोन में उसे व उसके भाई को जान से मारने की धमकी भी दी।

एसपी अभय सिंह ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल रिपोर्ट दर्ज कराते हुए जांच के आदेश दिए। जिसके बाद पुलिस ने संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। साथ ही आरोपियों की तलाश भी शुरू कर दी है।

पूरे मामले पर काशीपुर के एसपी अभय सिंह ने बताया कि पीड़ित के द्वारा तत्काल सूचना नहीं दी गई बल्कि घटना के काफी दिन बाद सूचना दी गई। पीड़ित का पुत्र और वह अलग रहते हैं। किसी बात को लेकर इनका आपस में मनमुटाव रहता था और उनका पुत्र किसी बात को लेकर उन पर संदेह करता था।

बताया कि मामले में चिकित्सकों के बयान दर्ज किए जाने के बाद व अन्य जांच पूरी करने के बाद रिपोर्ट दर्ज कर लिया गया है। साथ ही वैधानिक कार्रवाई भी अमल में लाई जाएगी। 

यह भी पढ़ें- रुद्रपुर: दस पेटी प्रतिबंधित e-Cigarette समेत दो गिरफ्तार

ताजा समाचार

Manmohan Singh Funeral: पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह पंचतत्व में विलीन, देश ने ऐसे दी अंतिम विदाई
Bareilly: क्या है लेप्टोस्पायरोसिस बीमारी? जिला अस्पताल में अब करा पाएंगे वायरल लोड की जांच
1000 किमी तक युवती से कार में बैड टच करने वाला निलंबित दरोगा जांच में दोषी: मुंबई से बरामद करके कानपुर लाने के दौरान की थी अश्लीलता
भूटान नरेश और मॉरीशस के विदेश मंत्री ने मनमोहन सिंह को दी श्रद्धांजलि
संभल : जामा मस्जिद के सामने पुलिस चौकी का हुआ भूमि पूजन, ASP ने रखी आधारशिला
कानपुर में डॉक्टर से प्रोजेक्ट के नाम पर हड़पे 15 लाख: दबाव बनाने पर दी चेकें, बैंक में लगाने पर फर्जी पाई गईं