रामनगरः वन्य जीवों के अवैध व्यापार पर रोक लगाने को हुआ गहन मंथन

रामनगर, अमृत विचार। वन्य जीवों के अवैध शिकार को रोकने के मंथन को लेकर एनडी तिवारी आडिटोरियम हाल में आयोजित कार्यशाला में अधिकारियों ने मौजूद वन कर्मियों को कई महत्वपूर्ण टिप्स दिए।
कॉर्बेट फाउंडेशन, ढिकुली द्वारा उत्तराखंड वन विभाग तथा वाइल्ड लाइफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो, भारत सरकार के संयुक्त तत्वावधान में दो दिवसीय कार्यशाला के पहले दिन वन्य जीवों के संरक्षण, अवैध शिकार और अवैध वन्यजीव व्यापार पर अंकुश लगाने को लेकर गहन मंथन किया गया।
कार्यशाला का शुभारंभ कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के डायरेक्टर डॉ. धीरज पांडे ने किया। कॉर्बेट फाउंडेशन के उपनिदेशक डॉ. हरेंद्र सिंह बरगली ने कार्यशाला के उद्देश्य एवं उपयोगिता पर प्रकाश डाला।
कार्यशाला में भारतीय वन्यजीव (संरक्षण) अधिनियम, 1972, खुफिया जानकारी एकत्र करना, अपराधियों से पूछताछ संबंधी विषय से संबंधित कई व्याख्यान उत्तराखंड वन विभाग तथा वाइल्ड लाइफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो, भारत सरकार के विशेषज्ञ भगवती प्रसाद जोशी, डी. एस. राठौर, अर्णव बासु तथा एडवोकेट सुरेश चंद्र यादव ने दिए। कार्यक्रम का संचालन दीप्ति पटवाल ने किया। इस दौरान मनीषा बिष्ट, ललित अधिकारी, चंद्रशेखर सुयाल, मो. यासीन, इदरीश हुसैन आदि मौजूद रहे।