हरदोई : देर रात जल शक्ति मंत्री पहुंचे नहर का हाल जानने

 हरदोई : देर रात जल शक्ति मंत्री पहुंचे नहर का हाल जानने

अमृत विचार, हरदोई। जलशक्ति मंत्री  स्वतंत्र देव सिंह सोमवार की देर शाम अचानक जिले में आ पहुंचे। मंत्री सीधे बरवन रजवहा पहुंचे जहां उन्होंने नहर की सफाई की स्थिति देखी । मंत्री ने कहा कि रवी की फसल में किसानों को पानी की कमी नहीं होनी चाहिए ।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सरकार का उद्देश्य टेल तक पानी पहुंचाना है जिन नहरों की अब तक सफाई नहीं हुई है, उन्हें शीघ्र साफ कराया जाए। जिससे किसानों को पानी मिलने में किसी प्रकार की असुविधा न हो । मंत्री के अचानक जिले में पहुंचने से अधिकारियों में हड़कंप मच गया । अधिकारी मंत्री को देर रात निरीक्षण कराने पहुंचे ।

यह भी पढ़ें : मां पीतांबरा 108 कुंडीय महायज्ञ : सवा पांच करोड़ आहुतियों का संकल्प हुआ पूरा