बरेली: फैक्ट्री में हुआ था हादसा, काटना पड़ा पैर, अब बकाया भुगतान के लिए एसएसपी से लगाई न्याय की गुहार

बरेली: फैक्ट्री में हुआ था हादसा, काटना पड़ा पैर, अब बकाया भुगतान के लिए एसएसपी से लगाई न्याय की गुहार

बरेली, अमृत विचार। सखावत हुसैन निवासी ग्राम व थाना बिथरी चैनपुर जनपद बरेली का कहना है कि वह 12 नवंबर 2015 से मारिया फ्रोजन मीट फैक्ट्री नकटिया में सैम निवासी ग्राम परसौना थाना बिथरी चैनपुर बरेली की ठेकेदारी में मजदूरी का कार्य करता था। उसी दौरान फैक्ट्री में सफाई के दौरान उसके दाएं पैर के पंजे में केमिकल से संक्रमण फैल गया। संक्रमण फैलने के बाद उसने ठेकेदार के पास और अपनी मजदूरी के 60 हजार 800 रुपए मांगे जिसमें से उसे 30 हजार रुपए दिए गए और कहा कि अपना इलाज कराओ, बाकी के बचे हुए पैसे हम तुम्हें धीरे-धीरे करके दे देंगे। आरोप है कि सखावत जब कभी अपने बकाया पैसे मांगने के लिए जाता तो ठेकेदार टालमटोल करने लगता। 

ये भी पढे़ं- बरेली: स्कूटी फिसलने से गिरा युवक, पीछे से आ रहे ट्रक ने कुचला, मौके पर मौत

पीड़ित ने कहा कि ठेकेदार ने उसे अपनी डायरी लेकर घर आने को कहा और हिसाब देखकर बकाया पूरे पैसे देने का वादा किया। उसी बीच जब पीड़ित डायरी लेकर ठेकेदार के घर पर हिसाब किताब करने के लिए गया तो ठेकेदार ने पीड़ित के पास से डायरी छीन ली और कहा कि बकाया पैसे नहीं दूंगा और ना ही मैं ठेकेदार हूं तुम्हें जो करना है कर लेना। उसी बीच संक्रमण ज्यादा होने के कारण पीड़ित का 19 नवंबर 2019 को सिद्धि विनायक हॉस्पिटल बरेली में पैर काटना पड़ा। पीड़ित गरीब व्यक्ति है। पीड़ित के परिवार में पत्नी, मां और तीन लड़कियां और तीन लड़के हैं। पीड़ित ने अब शिकायती पत्र देकर एसएसपी से न्याय की गुहार लगाई है।

ये भी पढे़ं- बरेली: दहेज की मांग पूरी न होने पर विवाहिता को घर से निकाला, पीड़िता ने एसएसपी से लगाई न्याय की गुहार

 

 

ताजा समाचार

प्राण प्रतिष्ठा वर्षगांठ: सीएम योगी ने रामलला के चरणों में झुकाया शीश, साधु संतों के साथ भोजन प्रसाद किया ग्रहण
ऑटो, ई-रिक्शा चालकों को 15 से 18 जनवरी तक मिलेगा सत्यापन कराने का मौका
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए सईम अयूब के खेलने पर फैसला जल्द, पीसीबी को भारत के खिलाफ उसके खेलने की उम्मीद 
शाहजहांपुर: चाइनीज मांझे से कटी सिपाही की गर्दन, दर्दनाक मौत
भाई लालो जी के नाम से Mahakumbh में एक माह तक सिख समाज का चलेगा लंगर: पूरे देश से आए सिख लोग सेवा में जुटेंगे
Bareilly: प्लाजा पर टोल टैक्स मांगने पर मारपीट, दबंगों ने स्टाफ पर बरसाए पर लाठी डंडे, 16 लोगों पर FIR