बरेली: ससुरालियों ने विवाहिता को निकाला घर से बाहर, सामान पर भी किया कब्जा, पीड़िता ने एसएसपी से लगाई न्याय की गुहार

बरेली: ससुरालियों ने विवाहिता को निकाला घर से बाहर, सामान पर भी किया कब्जा, पीड़िता ने एसएसपी से लगाई न्याय की गुहार

बरेली, अमृत विचार। यूपी के बरेली जनपद में एक महिला ने अपने ससुरालियों पर उसका और उसके पति का उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है। महिला का कहना है कि ससुरालियों ने उसे और उसके पति को घर से बाहर निकाल दिया और उसके सामान पर भी कब्जा कर लिया। अब पीड़िता ने इसकी शिकायत एसएसपी से कर न्याय की गुहार लगाई है।

ये भी पढे़ं- बरेली: फैक्ट्री में हुआ था हादसा, काटना पड़ा पैर, अब बकाया भुगतान के लिए एसएसपी से लगाई न्याय की गुहार

एसएसपी को दिए शिकायती पत्र के मुताबिक, मामला सीबीगंज थाना क्षेत्र के डूडा कॉलोनी, खड़ौआ का है। पीड़िता सुनीत का कहना है कि उसकी शादी अखिलेश पाठक संग 10 वर्ष पूर्व हुई थी। विवाह के बाद से ही ससुराल वाले पीड़िता व उसके पति अखिलेश पाठक का उत्पीड़न करते रहते थे। करीब 2 वर्ष पूर्व पीड़िता के ससुर ओम प्रकाश पाठक, भाई राजेश (गुल्लू), विवेक और रामकुमार ने पीड़िता और उसके पति अखिलेश पाठक को मारपीट कर घर से निकाल दिया तथा पीड़िता के समस्त सामान पर कब्जा कर लिया।

पीड़िता के विवाह में मायके से मिला सामान टीवी, कूलर, वॉशिंग मशीन, अलमारी, फ्रिज, बैड, ड्रेसिंग टेबिल, बर्तन और दो सिलेंडर जिनमें से एक पूरा भरा हुआ था और गैस चूल्हा तथा खाद्य सामग्री 14 कुंतल गेहूं और 3.5  कुंतल धान और 50 किलो लाटा (सरसों) तथा अन्य घर गृहस्थी का समस्त सामान पर ससुराल वालों ने कब्जा कर लिया है।

पीड़िता कहना है कि वह और उसके पति द्वारा अपने समस्त सामान के बाबत थाना पुलिस और पुलिस के अन्य अधिकारियों को कई बार प्रार्थना पत्र दिए गए, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं की गई। इस संबंध में जिला संरक्षण अधिकारी को भी पत्र दिया गया, पर वहां भी कोई एक्शन नहीं लिया गया। सोमवार को महिला ने सामान वापसी के लिए न्याय की गुहार लगाई है।

ये भी पढे़ं-  बरेली: संविदाकर्मी की मौत पर अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज, पुलिस अलर्ट

ताजा समाचार

डालर के मुकाबले रुपए की गिरती कीमत पर बोलीं प्रियंका गांधी- देश की जनता को जवाब दें प्रधानमंत्री
बदायूं: सड़क पार कर रहे दंपती को पार्सल ले जा रहे ट्रक ने मारी टक्कर, महिला की मौत
Kanpur: एसजीएसटी के उच्चाधिकारियों का सचल दल पर भरोसा हुआ कम, फैक्ट्रियों में लगे कैमरे, सीधे दफ्तर से होगी निगरानी
असम खनन त्रासदी: कोयला खदान में फंसे तीन और श्रमिकों के शव बरामद, जानें कैसे हुआ हादसा
बहराइच: कृषि विभाग की कार्रवाई से खाद विक्रेताओं में हड़कंप, टीम को देख भागा संचालक, लाइसेंस निलंबित
बरेली: अवैध मेडिकल स्टोर पर छापे से हड़कंप, ड्रग विभाग ने 50 हजार की दवाओं को किया सीज