बरेली: ठंड से ठिठुरे लोग सुबह से छाए रहे बादल, बारिश शुरू

बरेली, अमृत विचार। मौसम के करवट बदलने से आज सुबह से बादल छाए हुए हैं। रविवार रात न्यूनतम तापमान 8 डिग्री पर आ पहुंचा। मौसम विभाग के अनुसार आज बरेली में हल्की बारिश होने की संभावना जताई जा रही है, अगले 24 घंटों में बरेली में 10MM तक बारिश होने का पूर्वानुमान मौसम विभाग ने जताया है।
आज न्यूनतम तापमान 9 डिग्री और अधिकतम तापमान 21 डिग्री रहने का पूर्वानुमान है। हवा 8 किलोमीटर प्रति घन्टा से चलने का पूर्वानुमान है। बरेली और आसपास के जिलों में इस सप्ताह दूसरी बार मौसम में बदलाव हुआ है। जिले में 23 जनवरी से लेकर 25 जनवरी तक बारिश हुई बारिश ने मौसम को एक दम बदल दिया था। दो दिन हुई बारिश ने सड़को की पोल खोल दी।थी जगज जगह लोगों को जलभराव से जूझना पड़ा था।
साल के पहले महीने का एक दिन शेष बचा है। लेकिन मौसल इस दौरान अपने कई रंग बदल चुका है। कभी तेज धूप और कभी ठण्डी हवा ने लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया है।कि गर्म कपड़े पहने या उन्हें रख दें।
ये भी पढ़ें : बरेली-मुरादाबाद खंड स्नातक चुनाव शुरू, सांसद संतोष गंगवार ने डाला वोट