बरेली-मुरादाबाद खंड स्नातक चुनाव शुरू, सांसद संतोष गंगवार ने डाला वोट
बरेली, अमृत विचार। कड़ी सुरक्षा के बीच सोमवार सुबह 8 बजे से बरेली-मुरादाबाद निर्वाचन क्षेत्र में स्नातक एमएलसी के चुनाव के लिए मतदान शुरू हो गया। मतदान शाम 4 बजे बजे तक चलेगा। 2 फरवरी को मतगणना होगी।
बरेली मुरादाबाद खंड स्नातक निर्वाचन के दौरान सदर तहसील में दारोगा से भाजपा के चुनाव एजेंट की बहस pic.twitter.com/YOV5p2vcNw
— Amrit Vichar (@AmritVichar) January 30, 2023
सूरज भान इंटर कॉलेज में मतदान कर बाहर आते वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री डॉ अरुण कुमार pic.twitter.com/cHaGJQrQLY
— Amrit Vichar (@AmritVichar) January 30, 2023
बरेली मुरादाबाद खंड स्नातक निर्वाचन के दौरान राजकीय इंटर कॉलेज मतदान केंद्र पर निरीक्षण को पहुंचे कमिश्नर संयुक्ता समददार व आईजी राकेश कुमार pic.twitter.com/nDKUY59QCm
— Amrit Vichar (@AmritVichar) January 30, 2023
9 जिलों में होने वाले चुनाव में बरेली में 24, 246 कुल मतदाता है, वही बदायूं में 14,748, शाहजहाँपुर में 13,320, पीलीभीत में 8,827, रामपुर में 12,248, अमरोहा जेपी नगर में 22,777, बिजनौर में 30,649 मुरादाबाद में 30,324 संभल में 12,838 मतदाता हैं।
बरेली-मुरादाबाद निर्वाचन क्षेत्र में स्नातक एमएलसी के चुनाव के लिए मतदान शुरू, सुबह 10 बजे तक की पोलिंग बूथों पर वोटिंग की स्थिति pic.twitter.com/2CfpxQGD1z
— Amrit Vichar (@AmritVichar) January 30, 2023
बरेली में भाजपा सांसद संतोष गंगवार ने मतदान केंद्र पहुंचकर अपना वोट डाला। उन्होंने कहा, हर चुनाव में वोट डालना चाहिए। ये लोकतांत्रिक व्यवस्था का हिस्सा है। विधान परिषद के चुनाव में हर क्षेत्र के लोगों का प्रतिनिधित्व होता है। बरेली-मुरादाबाद खंड स्नातक चुनाव में एमएलसी की सीट पर सपा-भाजपा का कड़ा मुकाबला है। मतदाताओं ने बताया कि वोट करना हमारा अधिकार है। हमें अपने मत का प्रयोग जरूर करना चाहिए।
बरेली-मुरादाबाद निर्वाचन क्षेत्र में स्नातक एमएलसी के चुनाव के लिए मतदान शुरू, शेरगढ़ में बूंदाबांदी के बीच मतदान जारी pic.twitter.com/rWVVEudyKd
— Amrit Vichar (@AmritVichar) January 30, 2023
इतने वोटर हैं नौ जनपदों में
जनपद कुल वोटर पुरुष महिला
बरेली 24296 15801 8495
पीलीभीत 8955 5929 3026
शाहजहांपुर 13322 8774 4548
बदायूं 14748 9920 4828
रामपुर 12248 721 4957
बिजनौर 30652 18378 12274
मुरादाबाद 32098 19136 12962
अमरोहा 22797 14451 8346
संभल 13181 8256 4925
कुल 172297 107936 64361
