लखनऊ मैलानी समेत कई ट्रेनों के समय में बदलाव
अमृत विचार, लखनऊ। पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के लखनऊ जंक्शन से सीतापुर के बीच चलने वाली स्पेशल लखनऊ-सीतापुर, लखनऊ मैलानी पैसेंजर 4 फरवरी से डालीगंज स्टेशन से चलेगी। वहीं मैलानी से लखनऊ जंक्शन तक चलने वाली ट्रेन अब डालीगंज स्टेशन पर ही सफर समाप्त करेगी। इसके अलावा इन ट्रेनों के समय में भी बदलाव किया गया है।
सीपीआरओ पीके सिंह के मुताबिक यात्रियों की मांग पर समय और स्टेशन का बदलाव किया गया है। इन दोनों पैसेंजर ट्रेन से रोजाना 15 हजार से अधिक यात्री सफर करते हैं।
पूर्वोत्तर रेलवे के सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह के मुताबिक पैसेंजर स्पेशल ट्रेनों के समय में पांच से लेकर सवा चार घंटे तक का बदलाव करने का निर्णय लिया गया है। आगामी 4 फरवरी से ये ट्रेनें बदले समय से चलेंगी। ट्रेन संख्या 05086 मैलानी पैसेंजर स्पेशल ट्रेन लखनऊ जंक्शन से सुबह 6:20 बजे प्रस्थान कर ऐशबाग से 6:31 बजे, लखनऊ सिटी से 6:40 बजे, डालीगंज से 6:50 बजे, मोहिबुल्लापुर से 7:00 बजे, बक्शी का तालाब से चलकर दोपहर 12.20 बजे मैलानी पहुंचेगी।
वापसी यात्रा में 05085 मैलानी-डालीगंज स्पेशल पैसेंजर पूर्व समय दोपहर 3:20 के बजाय पूर्वान्ह 11:05 बजे छूटकर शाम 4:30 बजे डालीगंज पहुंचेगी। इसी प्रकार 05088 डालीगंज-मैलानी स्पेशल पैसेंजर शाम 6:15 बजे प्रस्थान कर रात 11:30 बजे मैलानी पहुंचेगी। 05087 मैलानी-डालीगंज स्पेशल शाम 5 बजे मैलानी से प्रस्थान कर 9:55 बजे डालीगंज पहुंचेगी। इसी प्रकार 05490 डालीगंज-सीतापुर स्पेशल पूर्वान्ह 11.15 बजे प्रस्थान कर दोपहर 1:30 बजे सीतापुर पहुंचेगी।
05089 सीतापुर-लखनऊ जं. स्पेशल शाम 5:00 बजे प्रस्थान कर खैराबाद अवध, बरई जलालपुर, कमलापुर, सुरैंचा हाल्ट, सिधौली, मनवा, अटरिया, इटौंजा, बक्शी का तालाब, मोहिबुल्लापुर, डालीगंज शाम 7:14 बजे, लखनऊ सिटी से 7:25 बजे तथा ऐशबाग 7:38 बजे छूटकर लखनऊ जंक्शन शाम 8 बजे पहुंचेगी।
यह भी पढ़ें : लखनऊ : महिलाओं की सुरक्षा के दावे हजार, फिर भी हो रहीं शिकार