रामपुर : एमएलसी चुनाव के लिए कलेक्ट्रेट से रवाना हुईं पोलिंग पार्टियां, मतदान कल

 जिले में 12 मतदान केंद्रों और 21 मतदेय स्थलों पर आज होगा मतदान,  सुबह से ही कलेक्ट्रेट परिसर में चुनाव सामग्री लेने को जुटे मतदानकर्मी... बैलेट पेपर से होगा एमएलसी चुनाव, बैलेट बॉक्स में पड़ेंगे वोट  

रामपुर : एमएलसी चुनाव के लिए कलेक्ट्रेट से रवाना हुईं पोलिंग पार्टियां, मतदान कल

रामपुर, अमृत विचार। स्नातक विधान परिषद सदस्य की मुरादाबाद-बरेली सीट पर होने वाले मतदान के लिए रविवार को कलेक्ट्रेट स्थित जिला निर्वाचन कार्यालय से पोलिंग पार्टियों की रवानगी हो गई। इसके अलावा जिले भर में 12 मतदान केंद्रों पर 21 बूथों पर बेरिकेडिंग कर तैयारियां मुकम्मल कर ली गई हैं। मतदेय स्थलों को उप जिलाधिकारी निरंकार सिंह ने मुआयना किया। एमएलसी पद के लिए सोमवार की सुबह 8 से शाम 4 बजे तक मतदान होगा। जिले में 12248 मतदाता अपने मत का इस्तेमाल करेंगे। 

एमएलसी चुनाव कराए जाने के लिए रविवार को जिला निर्वाचन कार्यालय से 21 पोलिंग पार्टियां रवाना हो गईं। मतदान सामग्री लेने के लिए सुबह से मतदान कर्मचारी जिला निर्वाचन कार्यालय पहुंच गए। उप जिला निर्वाचन अधिकारी हेम सिंह ने सभी पोलिंग पार्टियों को रवाना किया। उन्होंने बताया कि सभी बूथों पर पोलिंग पार्टियां सकुशल पहुंच गई हैं। सोमवार को मतदान निपटने के बाद कलेक्ट्रेट स्थित जिला निर्वाचन कार्यालय पर मत पेटिकाएं जमा होंगी। इसके बाद उन्हें बरेली भेज दिया जाएगा क्योंकि मतगणना बरेली में होगी। एमएलसी चुनाव के लिए छह सेक्टर, छह जोन और 12 स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। जिले में 12 मतदान केंद्रों पर 21 बूथ बनाए गए हैं और मतदान सुबह 8 बजे से शाम चार बजे तक होगा। जिले में 12248 मतदाता हैं। 

एमएलसी चुनाव 1

21 माइक्रो आब्जर्वर और लगेंगे स्टेट्रिक मजिस्ट्रेट
उप जिला निर्वाचन जिलाधिकारी ने बताया कि हर बूथ पर एक माइक्रो आब्जर्वर और एक स्टेट्रिक मजिस्ट्रेट को तैनात किया गया है। उन्होंने बताया कि इसके अलावा छह सेक्टर मजिस्ट्रेट और छह जोनल मजिस्ट्रेट की देखरेख में मतदान कराया जाएगा। मतदान की वीडियोग्राफी कराई जाएगी। शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव कराने के लिए पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल तैनात रहेगा। गड़बड़ी करने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा। 

मतदान के लिए रहेगा विशेष आक्समिक अवकाश
उप जिला निर्वाचन अधिकारी हेम सिंह ने बताया कि बरेली-मुरादाबाद खंड  स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से उत्तर प्रदेश  विधान परिषद के निर्वाचन के लिए 30 जनवरी को होने वाले मतदान के लिए आक्समिक अवकाश  रहेगा। चुनाव  में मतदान करने के लिए उत्तर राज्य कर्मचारी जो विश्वविद्यालय स्नातक हैं और जो स्नातक निर्वाचन क्षेत्रों से होने वाले  विधान परिषद के निर्वाचनों के लिए बोनाफाइड मतदाता हैं। इनको मताधिकार का प्रयोग करने के लिए 30 जनवरी को विशेष आकस्मिक अवकाश अनुमन्य रहेगा।

यह बनाए गए हैं मतदान केंद्र
जिला पंचायत भवन, राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय, राजकीय खुर्शीद कन्या इंटर कालेज, राजकीय हामिद इंटर कालेज, नेहरु नगर पालिका कन्या इंटर कालेज, बीडीसी कार्यालय स्वार, टांडा नगर पालिका, बीडीसी कार्यालय सैदनगर, राजकीय इंटर कालेज बिलासपुर, बीडीसी कार्यालय चमरौआ, बीडीसी कार्यालय शाहबाद, पूर्व माध्यमिक विद्यालय असदुल्लाहपुर। 

सभी पोलिंग पार्टियां बूथों पर पहुंच गई हैं। सोमवार की सुबह 8 से शाम चार बजे तक मतदान होगा। शाम चार बजे के बाद मतदान खत्म होने पर मतपेटिकाएं कलेक्ट्रेट स्थित जिला निर्वाचन कार्यालय पर जमा कराई जाएंगी। इसके बाद मतपेटिकाओं को बरेली भेज दिया जाएगा, मतगणना बरेली में होगी। -हेम सिंह, उप जिला निर्वाचन अधिका

ये भी पढ़ें :  रामपुर : स्वीडन और इक्वाडोर के राजदूतों ने देखी रजा लाइब्रेरी में रखीं पांडुलिपियां