काशीपुर: बाइक सवार युवक की मौत के मामले में केस दर्ज

काशीपुर: बाइक सवार युवक की मौत के मामले में केस दर्ज

काशीपुर,अमृत विचार। ओवर ब्रिज पर सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत के मामले में मृतक के पिता की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

यूपी के मुरादाबाद के शिवनगर ठाकुरद्वारा निवासी जय सिंह ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कहा कि उसका पुत्र सुनील कुमार 26 जनवरी को अपने मित्र अशोक के साथ बाइक पर रामनगर से लौट रहे थे।

एमपी चौक के पास आरओबी पर सामने से आ रही बाइक से उनकी भिड़ंत हो गई। इससे सड़क पर गिरे सुनील ट्रक की चपेट में आ गए। सुनील की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि घटना में दोनों बाइक पर सवार तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

घायलों को एलडी भट्ट राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया। पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया था। पुलिस ने तहरीर पर आरोपी अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।