केंद्र दिल्ली को 1300 mgd पानी मुहैया कराए तो 24 घंटे जलापूर्ति करेंगे: केजरीवाल

केंद्र दिल्ली को 1300 mgd पानी मुहैया कराए तो 24 घंटे जलापूर्ति करेंगे: केजरीवाल

नई दिल्ली। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को केंद्र से दिल्ली को 1,300 मिलियन गैलन प्रति दिन (एमजीडी) पानी उपलब्ध कराने का आग्रह करते हुए कहा कि इससे शहर में लोगों को चौबीसों घंटे पानी की आपूर्ति सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी। उन्होंने पटपड़गंज गांव में 1.1 करोड़ लीटर क्षमता वाले भूमिगत जलाशय (यूजीआर) का उद्घाटन करने के बाद कहा कि दिल्ली सरकार शहर में पानी की उपलब्धता बढ़ाने की कोशिश कर रही है।

ये भी पढ़ें - ओडिशा: गबन मामले में ग्राम्य बैंक का खजांची को किया गिरफ्तार

मुख्यमंत्री ने कहा, “जब दिल्ली की आबादी करीब 80 लाख थी, तब उसे 800-850 एमजीडी पानी मिलता था। अब भी यहां उतना ही पानी मिल रहा है, जबकि आबादी अब तीन गुनी होकर 2.5 करोड़ हो गई है।” उन्होंने कहा, “अगर केंद्र द्वारा दिल्ली को 1,300 एमजीडी पानी उपलब्ध कराया जाता है, तो हम शहर के प्रत्येक घर में चौबीसों घंटे पानी की आपूर्ति करेंगे।”

एक मिलियन गैलन में 37,85,412 लीटर पानी होता है। केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली को पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश और हरियाणा से पानी मुहैया कराया जा सकता है। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार इसके लिए काम करेगी।

ये भी पढ़ें - NIA ने किया अदालत के आदेश पर हुर्रियत कांफ्रेंस का दफ्तर कुर्क 

ताजा समाचार

रामपुर : दहेज में 5 लाख रुपये न मिलने पर पत्नी को दिया तलाक, 5 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
गणतंत्र दिवस परेड: राष्ट्रपति भवन 21 से 29 जनवरी तक आम जनता के लिए रहेगा बंद 
Kanpur में हत्याकांड का खुलासा: चोरी के इरादे से दुकान में घुसे थे तीनों आरोपी, मैकेनिक को उतारा मौत के घाट,
शाहजहांपुर: ATM से 200 की जगह निकले 500 रुपये के नोट, बैंक को लगी 4.98 लाख से ज्यादा की चपत
Kanpur में चोरों ने मेडिकल स्टोर संचालक के घर को बनाया निशाना, पार किया 10 लाख का माल, जानिए पूरा मामला
Lucknow News : आम आदमी की घरेलू बचत घटी,  GST में बढ़ोत्तरी : सुप्रिया श्रीनेत बोली- टैक्स घटाये मोदी सरकार