Lucknow News : आम आदमी की घरेलू बचत घटी, GST में बढ़ोत्तरी : सुप्रिया श्रीनेत बोली- टैक्स घटाये मोदी सरकार
अमृत विचार, लखनऊ : कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने गुरुवार को कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में अयोजित प्रेस कांफ्रेंस में केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहाकि केंद्र सरकार ने देश की आम जनता पर भारी टैक्स लगाया है। इसके साथ ही जीएसटी से आम आदमी के बजट में राहत देने की मांग की है। उनके अलावा प्रेस कांफ्रेंस में शामिल मीडिया चेयरमैन डॉ.सीपी राय, प्रदेश प्रवक्ता उमाशंकर पांडे, अंशू अवस्थी, सचिन रावत और शालिनी सिंह ने भी मीडिया के माध्यम से अपनी राय वक्त की।
सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि कुछ ही दिनों में केंद्र सरकार अपना बजट पेश करने वाली है। यह बजट देश का भविष्य तय करेगा - क्या अर्थव्यवस्था सुदृढ़ होगी या नौकरियां बनेंगी ? क्या उपभोग बढ़ेगा, क्या निवेश होगा ? क्या लोगों पर जो महंगाई की मार है वह कम होगी ? और सबसे अहम सवाल क्या आम आदमी से जो ज़बरन टैक्स वसूला जा रहा है। उसमें कुछ राहत मिलेगी, आज़ाद हिन्दुस्तान में पहली बार सूट बूट की इस सरकार में इनकम टैक्स, कॉर्पोरेट टैक्स से कहीं ज़्यादा है। मतलब बड़े बड़े पूंजीपति आज आप से कम टैक्स दे रहे हैं। उन्होनें केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि रोजमर्रा की वस्तुओं पर उपभोक्ताओं से जबरन टैक्स वसूला जा रहा है। जिसमें आम आदमी पर टैक्स ज्यादा है और पूजींपतियों को कम टैक्स देना पड़ रहा है। कहा कि केंद्र सरकार हर माह GST collection करके खुशियां मनाती है।
वो ये भी नहीं समझते कि GST एक consumption tax है। आम आदमी अपनी अधिकांश आय का उपभोग करते हैं, जबकि अमीर अपनी आय का बड़ा हिस्सा बचाते हैं। इसीलिए GST की मार गरीबों पर ज़्यादा पड़ती है। औसतन collection का 64% हिस्सा देश की आर्थिक रूप से निचली आधी आबादी मतलब bottom 50% से आता है। सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि भीषण बेरोजगारी, भयावह महंगाई और कम आय से जूझ रहे देश के लोगों को टैक्स में ख़ासतौर से GST में राहत दी जाये और आवश्यक वस्तुओं और हेल्थ बीमा से GST हटाया जाये।
यह भी पढ़ें-अयोध्या: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की वर्षगांठ के लिए तैयारियां जोरों पर, जानिए क्या बोले चंपत राय...