'प्रधानमंत्री जी, कश्मीरी पंडित सवाल पूछ रहे हैं, जवाब है?'- राहुल गांधी का PM मोदी पर हमला

'प्रधानमंत्री जी, कश्मीरी पंडित सवाल पूछ रहे हैं, जवाब है?'- राहुल गांधी का PM मोदी पर हमला

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कश्मीरी पंडितों की स्थिति को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सवाल किया और कहा कि उन्हें पंडितों के हालात को लेकर जवाब देना चाहिए। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सरकार ने कश्मीरी पंडितों का इस्तेमाल राजनीतिक फायदे के लिए किया है और उनके हालात सुधारने के कोई कदम नहीं उठाए जिसके कारण उनकी यह स्थिति हुई है। 

राहुल गांधी ने ट्वीट किया "आज, कश्मीरी पंडित भाजपा सरकार से पूछ रहे हैं - हमारा राजनीतिक इस्तेमाल करने के अलावा आपने हमारे लिए किया ही क्या है। जवाब है, प्रधानमंत्री जी।" 

ये भी पढ़ें- 'Bharat Jodo Yatra' के लिए बड़ा दिन, आज श्रीनगर के लाल चौक पर तिरंगा फहराएंगे Rahul Gandhi