आठ साहित्यकारों को मिलेगा अमृत सम्मान पुरस्कार, राजस्थान साहित्य अकादमी करेगी सम्मानित

आठ साहित्यकारों को मिलेगा अमृत सम्मान पुरस्कार, राजस्थान साहित्य अकादमी करेगी सम्मानित

जयपुर। राजस्थान के 75 वर्ष से अधिक की उम्र के आठ रचनाकर्मियों को राजस्थान साहित्य अकादमी वर्ष 2022-23 का अमृत सम्मान देगी। राजस्थान साहित्य अकादमी, उदयपुर के मीरां भवन में मंगलवार को संचालिका के अनुमोदन के अनुरूप हुई अमृत सम्मान समिति की बैठक में यह फैसला किया गया।

अकादमी सचिव डॉ. बसंत सिंह सोलंकी ने बताया कि अकादमी अध्यक्ष डॉ. दुलाराम सहारण की अध्यक्षता में आयोजित हुई बैठक में सरस्वती सभा एवं समिति सदस्य डॉ. हेमेंद्र चंडालिया, मीरां पुरस्कार से सम्मानित साहित्यकार डॉ. जयप्रकाश पंड्या ज्योतिपुंज ने हिस्सा लिया। वहीं सरस्वती सभा एवं समिति सदस्य रामानंद राठी ने ऑनलाइन भागीदारी की। समिति ने प्राप्त आवेदनों पर विचार किया और संचालिका संस्तुति अनुरूप प्रांत के आठ साहित्यकारों का चयन अमृत सम्मान के लिए किया। 

सचिव डॉ. सोलंकी ने बताया कि जयपुर के डॉ. सुलोचना रांगेय राघव, पुष्पा शरद देवड़ा, डॉ. कल्याण प्रसाद वर्मा, झालावाड़ के ग्यारसीलाल सेन, बीकानेर के लक्ष्मीनारायण रंगा, सरल विशारद, चूरू के शिव कुमार शर्मा मधुप तथा बांसवाड़ा की भारती भावसार का चयन वर्ष 2022-23 के अमृत सम्मान के लिए किया गया है।

ये अमृत सम्मान 28 जनवरी को अकादमी स्थापना दिवस समारोह में अकादमी सभागार, उदयपुर में आयोजित समारोह में प्रदान किए जाएंगे। आपको बता दें कि हिंदी भाषा, साहित्य, संस्कृति, शिक्षा, साक्षरता, पत्रकारिता आदि की सेवा करने वाले 75 वर्ष से अधिक उम्र के साहित्यकार जिनको इससे पहले अकादमी का कोई भी सम्मान या पुरस्कार प्राप्त नहीं हुआ है। उन्हें 31 हजार रुपये की राशि का यह अमृत सम्मान प्रदान किया जाता है।

ये भी पढ़ें : प्रधानमंत्री ने दी देशवासियों को बसंत पंचमी की शुभकामनाएं 

ताजा समाचार

Gorakhpur Double Murder: गोरखपुर में धारधार हथियार से काटकर मां-बेटी की निर्मम हत्या, इलाके में हड़कंप
MI vs KKR : मुंबई इंडियंस को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ वापसी की उम्मीद, अब तक दो मैच में झेलनी पड़ी हार
पीलीभीत: नवरात्र में ध्यान से करें कुट्टू आटे का सेवन, मिलावट से हो सकती है गंभीर बीमारियां
किसानों की समस्याओं का प्रमुखता से हो निदान: मुकुट बिहारी
लखीमपुर खीरी: यूपी बोर्ड ने इंटर के छूटे परीक्षार्थियों के लिए दिया अंतिम मौका, घोषित की प्रैक्टिकल तिथि
आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर कन्नौज में बस का टायर फटने से पलटी...एक की मौत व 54 घायल, श्रद्धालुओं को लेकर मेहंदीपुर बालाजी से आ रही थी...