प्रधानमंत्री ने दी देशवासियों को बसंत पंचमी की शुभकामनाएं
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बृहस्पतिवार को बसंत पंचमी के अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं और कामना की कि सरस्वती पूजा का यह अवसर हर किसी के जीवन में नई ऊर्जा और नए उत्साह का संचार करे।
बसंत पंचमी और सरस्वती पूजा का यह सुअवसर हर किसी के जीवन में नई ऊर्जा और नए उत्साह का संचार करे। मां विद्यादायिनी की वंदना से जुड़े इस पावन पर्व की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं।
— Narendra Modi (@narendramodi) January 26, 2023
माघ महीने की पंचमी को हर वर्ष बसंत पंचमी का त्यौहार मनाया जाता है। इस दिन माता सरस्वती की पूजा की जाती है । ऐसी मान्यता है कि इस दिन देवी सरस्वती की पूजा करने से बुद्धि, ज्ञान, कला में वृद्धि होती है।
मोदी ने एक ट्वीट में कहा, बसंत पंचमी और सरस्वती पूजा का यह सुअवसर हर किसी के जीवन में नई ऊर्जा और नए उत्साह का संचार करे। मां विद्यादायिनी की वंदना से जुड़े इस पावन पर्व की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं।