शाहजहांपुर: आंगनबाड़ी केंद्रों के निर्माण में लापरवाही पर पीडब्ल्यूडी एक्सईएन को नोटिस
धनराशि देने के बाद भी विभाग ने समय पर नहीं पूरा कराया निर्माण
शाहजहांपुर, अमृत विचार। आंगनबाड़ी केंद्रों के निर्माण में लापरवाही बरतना लोक निर्माण विभाग के एक्सईएन को भारी पड़ गया। बजट जारी होने के बाद भी विभाग ने निर्धारित समय पर निर्माण पूरा नहीं कराया। इसपर डीएम ने नाराजगी जताते हुए पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन को नोटिस जारी कर कार्रवाई की। चेतावनी दी कि अगर जल्द निर्माण पूरा नहीं किया जाता है तो मामले में शासन को रिपोर्ट भेजी जाएगी।
ये भी पढ़ें - शाहजहांपुर: विधायक के बेटे से प्रताड़ित बुजुर्ग महिला ने की आत्मदाह की कोशिश
कलक्ट्रेट सभागार में डीएम उमेश प्रताप सिंह ने बुधवार को जिला पोषण समिति की बैठक की। डीएम ने पोषण ट्रैकर ऐप पर बच्चों के वजन, लंबाई, गृह भ्रमण, टेक होम राशन, लाभार्थी आधार सत्यापन, आधार किटो का एक्टिवेशन आदि की समीक्षा की। डीएम ने सभी सीडीपीओ को टीएचआर एवं गृह भ्रमण की फीडिंग बढ़ाने के निर्देश दिए। डीएम ने बाल विकास परियोजना अधिकारी एवं मुख्य सेविकाओं को क्षेत्र में रहकर विभागीय योजनाओं को गति बढ़ाने के निर्देश दिए।
कहा कि कुपोषण दूर करने के लिए सभी को सम्मिलित रूप से प्रयास करना होगा। कुपोषित बच्चों को सुपोषित की श्रेणी में लाए जाने के लिए व्यापक स्तर पर प्रयास किए जाए। खुटार एवं बंडा के परियोजना अधिकारियों को कार्य में सुधार के निर्देश भी निर्देश दिए। बैठक में सीडीओ एसबी सिंह, सीएमओ डा. आरके गौतम, जिला विकास अधिकारी पवन कुमार सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी घनश्याम सागर आदि मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें - शाहजहांपुर: मकान में फंदे से लटका मिला युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस