शाहजहांपुर: विधायक के बेटे से प्रताड़ित बुजुर्ग महिला ने की आत्मदाह की कोशिश
शाहजहांपुर, अमृत विचार। भाजपा विधायक चेतराम के बेटे द्वारा जमीन पर अवैध कब्जे के मामले में जब कहीं से कोई कार्रवाई नहीं हुई तो इंसाफ पाने के लिए बुजुर्ग महिला बोतल में पेट्रोल लेकर एसपी दफ्तर में आत्मदाह करने पहुंच गई। जहां मुस्तैद पुलिस कर्मियों ने उसे आत्मदाह करने से रोक लिया। इस घटना से पुलिस और प्रशासनिक अफसरों में खलबली मच गई। आनन-फानन में पुलिसकर्मी पीड़ित महिला को एसपी सिटी के पास लेकर पहुंचे। उधर, घटना की सूचना पर सिटी मजिस्ट्रेट आशीष कुमार सिंह भी मौके पर पहुंचे। महिला ने दोनों अफसरों के समक्ष अपनी बात रखी। अफसरों ने अश्वासन दिया कि कमेटी गठित कर जांच कराई जा रही है। जांच में आरोपों की पुष्टि होने से मामले में कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें- शाहजहांपुर: मकान में फंदे से लटका मिला युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस
पुवायां के गुधनी गांव निवासी 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला गोदावरी पत्नी स्व. ईश्वरी ने बताया कि उसकी पुस्तैनी जमीन पर पुवायां विधायक चेतराम का पुत्र नीरज व एक रिश्तेदार ने उसकी नौ बीघा जमीन पर अवैध कब्जा कर लिया है, जिस पर आरोपी निर्माण करा रहे हैं। अवैध कब्जे का विरोध करने पर आरोपियों ने उसको व उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी। इस मामले की थाना स्तर से लेकर एसडीएम, जिला प्रशासन और मुख्यमंत्री दरबार में कई बार शिकायत कर चुकी है, लेकिन आज तक सुनवाई नहीं हो सकी।
इधर, आरोपी लगातार निर्माण कराते जा रहे हैं, लेकिन उनको रोकने और टोकने वाला कोई नहीं है। पीड़िता ने मीडिया को बताया कि जब उसकी कहीं कोई सुनवाई नहीं हुई तो उसने आत्मदाह का फैसला लिया। आत्मदाह के अलावा उसके पास कोई अन्य विकल्प नहीं बचा है। राष्ट्रीय समाज पार्टी के पदाधिकारी अधिवक्ता मनोज पाल ने कहा कि बुजुर्ग महिला की जमीन पर विधायक के बेटे ने अवैध कब्जा कर निर्माण कराया जा रहा है। पीड़ित ने जिला प्रशासन से लेकर शासनस्तर पर शिकायत की, लेकिन उसकी कहीं कोई सुनवाई नहीं हो सकी।
दुखड़ा सुनाते हुए जमीन पर गिरी महिला
बुजुर्ग महिला एसपी सिटी संजय कुमार और सिटी मजिस्ट्रेट आशीष कुमार सिंह को अपना दुखड़ा सुनाते समय रोते हुए जमीन पर गिर गई। महिला के जमीन पर गिरते ही पुलिस कर्मियों में हड़कंप मच गया और महिला को तत्काल उठाकर कुर्सी पर बैठाया गया।
आरोप कोई भी किसी पर लगा सकता है। महिला के आरोप पूरी तरह गलत हैं। यह सब राजनीतिक चाल है, जो बदनाम करने की कोशिश की जा रही है।
चेतराम, विधायक-पुवायां।
महिला ने पुवायां के एक जनप्रतिनिधि पर अवैध कब्जे का आरोप लगाया है। मामले की जांच के लिए प्रशासन स्तर से एक कमेटी गठित की जा रही है। कमेटी की जांच रिपोर्ट के बाद मामले में कार्रवाई की जाएगी।-संजय कुमार, एसपी सिटी।
ये भी पढ़ें- शाहजहांपुर में छात्रा की हत्या, तालाब में बोरी के अंदर बंद मिला शव