चीन की आक्रामकता के बावजूद उसके साथ भारत का व्यापार 50% बढ़ा: केजरीवाल

चीन की आक्रामकता के बावजूद उसके साथ भारत का व्यापार 50% बढ़ा: केजरीवाल

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि चीन की आक्रामकता के बावजूद उसके साथ हमारा व्यापार बढ़ा है और यह सही नहीं है। छत्रसाल स्टेडियम में गणतंत्र दिवस समारोह समारोह को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा, ‘‘ हम चीन से चप्पल, मूर्तियां और गद्दे जैसी वस्तुएं खरीद रहे हैं। हम भारत में इनका निर्माण क्यों नहीं कर सकते? ’’

यह भी पढ़ें- कश्मीर में बर्फबारी, श्रीनगर हवाई अड्डे पर उड़ान सेवाएं प्रभावित

केजरीवाल ने कहा कि इन चीजों का निर्माण देश में भी किया जा सकता है, जिससे युवकों के लिए रोजगार का सृजन होगा और चीन को एक कड़ा संदेश जाएगा। उन्होंने कहा कि खबरों के अनुसार, चीन ने भारत के कुछ क्षेत्रों पर ‘‘कब्जा’’ कर लिया है जो हर नागरिक के लिए चिंता का विषय है।

केजरीवाल ने कहा, ‘‘ चीन की आक्रामकता के बावजूद हमारा चीन के साथ व्यापार बढ़ा है। यह 50 प्रतिशत बढ़ा है। हम चीन को अमीर बना रहे हैं। यह सही नहीं है।’’ मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि कई राज्य सरकारों को ‘‘परेशान’’ किया जा रहा है। उन्होंने दावा किया कि कई राज्यों में निर्वाचित सरकारों द्वारा विश्वविद्यालयों में की गईं कुलपतियों की नियुक्ति को राज्यपाल रद्द कर रहे हैं।

‘आप’ के राष्ट्रीय संयोजक ने आरोप लगाया, ‘‘ ऐसा लगता है कि लोकतंत्र पर काले बादल छा रहे हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ हम दूसरे राज्यों के अच्छे कार्यों से क्यों नहीं सीखते? ऐसी कोई समस्या नहीं है जिसका समाधान दूसरे राज्यों में न मिले।’’ दिल्ली में मुद्रास्फीति सबसे कम होने का दावा करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा शासित गुजरात, हरियाणा, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में मुद्रास्फिति दर काफी अधिक है।

उन्होंने कहा, ‘‘ दिल्ली में शिक्षा, स्वास्थ्य, परिवहन, बिजली, जल सब मुफ्त है। इसलिए दिल्ली में मंहगाई कम है। खाद्य पदार्थों पर जीएसटी लगने से वे महंगे हो गए। मैं केंद्र से आग्रह करता हूं कि लोगों को राहत देने के लिए खाद्य पदार्थों पर से जीएसटी हटाएं।’’ केजरीवाल ने केंद्र से वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) को सरल बनाने को भी कहा।

यह भी पढ़ें- राणा अय्यूब की याचिका पर SC अब 31 जनवरी को करेगा सुनवाई

ताजा समाचार

रामपुर: शीतल जल की ओर वापसी, छह ब्लॉकों में 60 कुओं का होगा जीर्णोद्धार
पहलगाम आतंकी हमले के बीच एयर इंडिया का बड़ा एलान, अतिरिक्त उड़ानों का होगा संचालन, मंत्रालय का एयरलाइंस को निर्देश- न बढ़ाया जाए फ्लाइट्स का कियारा
रामपुर: गोतस्करों से पुलिस की मुठभेड़, एक के पैर में लगी गोली, दो दबोचे
रबर फैक्ट्री: 1382 एकड़ भूमि पर कब्जे के लिए यूपीसीडा की कानूनी तैयारी पूरी, कोर्ट में होगा दावा
Pahalgam Attack LIVE: पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद भारत-नेपाल सीमा पर बढ़ाई गई चौकसी
Pahalgam Attack LIVE: केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने मृतकों को अर्पित की श्रद्धांजलि, कहा- आतंकियों को बक्शा नहीं जाएगा