Uttar Pradesh Foundation Day: यूपी दिवस समारोह में पहुंचे CM योगी, प्रतिभाओं का करेंगे सम्मान
लखनऊ, अमृत विचार। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल राजधानी के अवध शिल्पग्राम पहुंच चुके हैं। यहाँ उत्तर प्रदेश दिवस को लेकर कार्यक्रम में वो शामिल होंगे। इस कार्यक्रम में प्रदेश की तरक्की में सहायक और परिचायक बनीं 16 हस्तियों को सम्मानित किया जाएगा। इस मौके पर रानी लक्ष्मी बाई और लक्ष्मण पुरस्कार सीएम योगी देंगें। इनमें तकरीबन हर क्षेत्र के लोगों को शामिल किया गया है। नोएडा के डीएम सुहास एलवाई को लक्षम्ण पुरस्कार दिया जाएगा। कार्यक्रम में प्रदेश के कोने-कोने से आये कलाकार अपनी प्रस्तुति दे रहे हैं। कार्यक्रम में प्रमुख सचिव, मुख्य सचिव, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, मंत्री सूर्य प्रताप शाही समेत कई मंत्री और गणमान्य लोग मौजूद हैं। सीएम योगी शिल्पग्राम परिसर में लगे स्टालों का मुआयना कर उनके बारे में अधिकारियों से जानकारी ले रहे हैं।
ये भी पढ़ें -Uttar Pradesh Foundation Day: महाराष्ट्र से जुड़ा है उत्तर प्रदेश दिवस का Connection, जानें कैसे