बरेली: रुविवि परिसर में गेट नंबर 2 और 3 पर प्रवेश का समय निर्धारित

बरेली, अमृत विचार। महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय परिसर में सुरक्षा की दृष्टि से गेट नंबर 2 और 3 पर प्रवेश पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया गया था। सोमवार को कुलसचिव डा. राजीव कुमार ने प्रवेश के संबंध में आदेश जारी किया है। इसके तहत गेट नंबर 1 से सभी शिक्षकों, कर्मचारियों और उनके परिजनों, छात्र-छात्राओं और आगुंतकों के आवागमन के लिए हर समय उपलब्ध रहेगा। गेट नंबर 2 और 3 शिक्षकों एवं कर्मचारियों पास धारक वाहनों के लिए पूर्वाह्न 9 से 10:30 बजे तक और अपराह्न 4:30 से 5:30 बजे तक खोला जाएगा।
ये भी पढ़ें- बरेली: अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार चाचा-भतीजे की मौत, परिवार में मचा कोहराम
शिक्षकों और कर्मचारियों के परिजनों पास धारक वाहन के लिए गेट संख्या 2 और 3 खुले रहेंगे। परिसर स्थित शिक्षक और कर्मचारियों के परिजनों के लिए आने वाले शिक्षण संस्थानों के वाहन पास के माध्यम से आ सकेंगे। शिक्षकों, कर्मचारियों और उनके परिजनों, छात्र-छात्राओं के पैदल जाने के लिए गेट हर समय खुले रहेंगे। विशेष परिस्थिति में परिसर में रहने वाले शिक्षक, कर्मचारी और उनके परिजन चीफ प्रॉक्टर कार्यालय से अनुमति प्राप्त कर किसी भी द्वार से आवागमन कर सकेंगे।
ये भी पढ़ें- बरेली: अफसरों की टूटी नींद, हेल्थ एटीएम से जांचें शुरू