शाहजहांपुर: घर के बाहर युवक को गोली मारकर किया घायल, इलाके में मची अफरा-तफरी

शाहजहांपुर: घर के बाहर युवक को गोली मारकर किया घायल, इलाके में मची अफरा-तफरी

शाहजहांपुर, अमृत विचार। शहर के मोहल्ला जलालनगर में बाइक पर सवार हिस्ट्रीशीटर ने अपने साथियों के साथ घर के बाहर खड़े एक युवक को गोली मारकर घायल कर दिया। इस घटना से क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। हिस्ट्रीशीटर अपने साथियों के साथ फायर करते हुए बाइक से भाग गए। चार दिन पहले भी घटना की थी और फरार चल रहा था।

ये भी पढ़ें- शाहजहांपुर: स्नातक एमएलसी चुनाव की तैयारियों के बीच जोनल, सेक्टर और पोलिंग पार्टियों को दिया प्रशिक्षण

सदर बाजार थाना क्षेत्र के मोहल्ला जलालनगर हाथीथान निवासी मोहम्मद हसन खां ने थाने पर दी गई तहरीर में बताया कि 17 जनवरी की रात साढ़े 11 बजे उसका भाई शफीकुर्रहमान कुछ लोगों के साथ घर के बाहर स्कूल के निकट बातचीत कर रहा था। मोहल्ला महमंद जलालनगर का इमरान डेविड अपने दो साथियों के साथ आया और गाली देने लगा था। उसके भाई ने विरोध किया जान से मारने की नीयत से फायर करके भाग गया था। जिसका मुकदमा दर्ज है।

उन्होंने बताया कि 22 जनवरी की रात 11 बजे उसका भाई गौस खां अपने साथी मुशाहिद के साथ घर के अंदर बैठकर बात कर रहा थे। उसका भाई गौस खां अपने साथियों को छोड़ने दरवाजे पर आया। इसी दौरान हिस्ट्रीशीटर इमरान खां उर्फ डेविड अपने साथियों के साथ बाइक से आया और गाली देने लगा। आरोपी डेविड ने कहा कि उस दिन बच गए थे और आज नहीं छोड़ेंगे। तीनों लोगों ने जान से मारने की नियत से उसके भाई गौस खां पर फायर कर दिया। उसके भाई के गोली कान के पास लगी। जिससे उसका भाई घायल हो गया। आरापी डेविड जान से मारने की धमकी देकर अपने साथियों के साथ भाग गए। घायल गौस को प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया। उसका आरोप है कि आरोपी डेविड गिरोहबंद और शातिर किस्म का अपराधी है। प्रभारी निरीक्षक अमित पांडे ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज करके कार्यवाही की जाएगी। 

डेविड के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी
शहर के मोहल्ला जलालनगर दिलाजाक में रात में एक युवक को गोली मारकर घायल कर दिया था। उसके गोली पीछे  सिर में लगी है। इमरान उर्फ डेविड पुराना हिस्ट्रीशीटर अपराधी है। उसने चार दिन पहले भी घटना की थी। मुकदमा दर्ज करके डेविड और उसके साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके कड़ी कार्यवाही की जाएगी। संजय कुमार एएसपी सिटी

ये भी पढ़ें- शाहजहांपुर: 'पुवायां विधायक के बेटे व रिश्तेदार पर हो कार्रवाई', बुजुर्ग महिला ने दी आत्मदाह की चेतावनी 

 

ताजा समाचार

Kanpur: हैलट अस्पताल का प्रमुख सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य ने किया निरीक्षण; मरीजों से जाना हालचाल, इमरजेंसी व बर्न वार्ड में व्यवस्थाएं देखीं
सेबी ने ‘फ्रंट रनिंग’ मामले में नौ इकाइयों पर प्रतिबंध लगाया, 21 करोड़ रुपये की अवैध कमाई जब्त की
Bareilly: आंवला-अलीगंज-गैनी मार्ग होगा चौड़ा, 28.5 करोड़ का बजट...पहली किस्त जारी
Kanpur नगर निगम सदन की बैठक में हंगामे के आसार, गृहकर के बढ़े बिल व नामांतरण शुल्क बन सकते मुद्दे, पार्षदों को मिला विकास कार्यों का लॉलीपाप
प्रयागराज: महाकुंभ में 20 जनवरी को देशभर के महापौर करेंगे शिरकत 
IND vs AUS : रोहित शर्मा और आकाश दीप चोटिल, तेज गेंदबाज ने कहा- चोट गंभीर नहीं