शाहजहांपुर: 'पुवायां विधायक के बेटे व रिश्तेदार पर हो कार्रवाई', बुजुर्ग महिला ने दी आत्मदाह की चेतावनी 

कलक्ट्रेट परिसर में धरने पर बैठे ग्राम प्रधानों ने सिस्टम पर उठाए सवाल

शाहजहांपुर: 'पुवायां विधायक के बेटे व रिश्तेदार पर हो कार्रवाई', बुजुर्ग महिला ने दी आत्मदाह की चेतावनी 

शाहजहांपुर, अमृत विचार। अवैध कब्जे के मामले में कार्रवाई न होने से परेशान पीड़ित परवार सोमवार को कलक्ट्रेट परिसर में धरने पर बैठ गया। कार्रवाई न होने के मामले में पीड़ित परिवार के साथ ही राष्ट्रीय समाज पार्टी के पदाधिकारियों ने शासन-प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। इसके बाद मुख्यमंत्री को संबोधित सिटी मजिस्ट्रेट आशीष कुमार सिंह को ज्ञापन सौंपा। बुजुर्ग महिला ने चेतावनी दी कि अगर मामले में जल्द ही कार्रवाई नहीं की गई तो वह आत्मदाह कर लेगी, जिसकी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी।

पुवायां के गुघनी गांव निवासी 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला गोदावरी पत्नी स्व. ईश्वरी ने बताया कि ग्राम गुधनी की जमीन पर अवैध कब्जा कर निर्माण कराया जा रहा है। आरोप है कि गांव के युवक के साथ मिलकर पुवायां विधायक चेतराम के बेटे व एक रिश्तेदार ने उसकी जमीन पर अवैध कब्जा कर लिया है। अवैध कब्जे की शिकायत की तो आरोपी ने उसे धमकी दी। पीड़ित ने बताया कि इस मामले की शिकायत शासन-प्रशासन से कई बार कर चुकी है, लेकिन राजनीतिक दबाव में कार्रवाई नहीं हो पा रही है। इधर, आरोपी लगातार उसकी जमीन पर अवैध तरीके से निर्माण कराता जा रहा है, जिसको कोई भी रोकने टोकने वाला नहीं है। 

पीड़ित ने मीडिया को बताया कि अगर इस मामले में जल्द कार्रवाई नहीं होती है तो वह आत्मदाह कर लेगी। वहीं राष्ट्रीय समाज पार्टी के पदाधिकारी अधिवक्ता मनोज पाल ने कहा कि पीड़ित की जमीन पर अवैध कब्जे के मामले में न तो शासन ध्यान दे रहा है और न ही प्रशासन। ऐसे में जब तक पीड़ित को न्याय नहीं मिलता है तब तक पार्टी उनके साथ है। जहां तक लड़ना होगा, लड़ेंगे।

यह राजनीतिक चाल है, जो बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। आरोप पूरी तरह गलत हैं-चेतराम, विधायक-पुवायां।

ये भी पढ़ें- शाहजहांपुर: मनरेगा में ऑनलाइन हाजिरी के विरोध में उतरे ग्राम प्रधान, की नारेबाजी

ताजा समाचार

Kanpur: हैलट अस्पताल का प्रमुख सचिव ने किया निरीक्षण; मरीजों से जाना हालचाल, इमरजेंसी व बर्न वार्ड में व्यवस्थाएं देखीं
सेबी ने ‘फ्रंट रनिंग’ मामले में नौ इकाइयों पर प्रतिबंध लगाया, 21 करोड़ रुपये की अवैध कमाई जब्त की
Bareilly: आंवला-अलीगंज-गैनी मार्ग होगा चौड़ा, 28.5 करोड़ का बजट...पहली किस्त जारी
Kanpur नगर निगम सदन की बैठक में हंगामे के आसार, गृहकर के बढ़े बिल व नामांतरण शुल्क बन सकते मुद्दे, पार्षदों को मिला विकास कार्यों का लॉलीपाप
प्रयागराज: महाकुंभ में 20 जनवरी को देशभर के महापौर करेंगे शिरकत 
IND vs AUS : रोहित शर्मा और आकाश दीप चोटिल, तेज गेंदबाज ने कहा- चोट गंभीर नहीं