फोक फ्यूजन 'Chaudhary' के लिए Jubin Nautiyal-Yohani ने मामे खान से मिलाया हाथ

नई दिल्ली। जुबिन नौटियाल और योहानी की जोड़ी एक बार फिर अपनी मधुर आवाज से लोगों को झुमाने के लिए आ रही है और इस जोड़ी ने अपने नये एल्बम ‘चौधरी’ के लिए राजस्थानी लोक कलाकार मामे खान के साथ हाथ मिलाया है। निर्माता भूषण कुमार इस जोड़ी को एक फिर एक साथ लेकर आ रहे हैं।
https://www.instagram.com/p/CnwFE9xsZk6/?hl=en
टी-सीरीज द्वारा प्रस्तुत इस एल्बम में मशहूर संगीतकार अमित त्रिवेदी ने संगीत दिया है। वहीं गीत शेल्ली ने लिखे हैं। वीडियो ब्रेन फीचर्स द्वारा निर्देशित म्यूजिक वीडियो में जुबिन नौटियाल, योहानी, मामे खान, भाविन भानुशाली और आयुषी वर्मा एक साथ दिखाई दे रहे हैं।
https://www.instagram.com/p/CnrrlKMMl_m/?hl=en
संगीत की दुनिया की यह मशहूर जोड़ी पहले 'मणिके' और 'तू सामने आए' जैसे सुपरहिट गानों पर एक साथ काम कर चुकी है और अब ये जोड़ी तीसरी बार श्रोताओं और दर्शकों को रिझाने आ रही है। मामे खान की लोक कला और अमित त्रिवेदी के संगीत से सजा यह गीत 25 जनवरी को रिलीज होगा।
ये भी पढ़ें:- Athiya Shetty KL Rahul Wedding : तैयार हो गया शादी का मंडप, कुछ देर में सात फेरे लेंगे अथिया शेट्टी- KL राहुल