अयोध्या : दोपहर बाद भी हुई बारिश, 31 तक बादल छाए रहने की संभावना
रविवार की शाम हुई बूंदाबांदी के बाद गलन में इजाफा
अमृत विचार, अयोध्या। जनपद में रविवार की शाम को फिर से बूंदाबांदी शुरू हो गई, जिसके बाद गलन में इजाफा हो गया। आचार्य नरेंद्र देव कृषि विश्वविद्यालय के मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को दोपहर दो बजे के बाद से बारिश होने की संभावना है। बादल 31 अगस्त तक छाए रहेंगे।
रविवार की सुबह सूर्यदेव के जगने के बाद मौसम खुशनुमा था, लेकिन दस बजे के बाद आसमान में बादलों ने डेरा जमाना शुरू किया। कुछ ही देर बाद सूर्यदेव फिर से निकल आए। यह सिलसिला दिन भर चलता रहा। शाम पांच बजे के बाद बूंदाबांदी शुरू हो गई। इससे पहले शहरवासियों ने वीकेंड को इंज्वॉय किया।
दोपहर में पार्कों में लोग उमड़े। बच्चों ने खूब मस्ती की। कृषि विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉ. सीताराम मिश्र ने बताया कि वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण बारिश की संभावना जताई जा रही है। हालांकि हमारा सिस्टम अभी 24 तक ही बारिश दिखा रहा है। उन्होंने बताया कि न्यूनतम तापमान आठ डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
यह भी पढ़ें : बस्ती : सांसद खेल महाकुंभ में जमकर हुई मारपीट,पीएम मोदी ने किया था उद्घाटन