देश की आजादी में नेताजी का योगदान अमूल्य: विधायक

नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती की पूर्व संध्या पर लगा रक्तदान शिविर

देश की आजादी में नेताजी का योगदान अमूल्य: विधायक

अयोध्या, अमृत विचार। रिकाबगंज क्षेत्र के झारखंडी वार्ड में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती की पूर्व संध्या पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। समाजसेवी सुप्रीत कपूर व देवेंद्र मिश्रा दीपू के संयोजन में लगे शिविर में 13 लोगों ने रक्तदान किया। शिविर का शुभारंभ विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस के चित्र पर माल्यार्पण से किया।

उन्होंने कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस का देश की आजादी में दिया गया योगदान अमूल्य है। देश का हर व्यक्ति नेताजी का दिल से सम्मान करता है। राज्य सूचना आयुक्त नरेंद्र श्रीवास्तव  ने रक्तदान करने वालों युवाओं का उत्साह वर्धन किया।

रक्तदान करने वाले प्रमुख लोगों में उमा शंकर जायसवाल, पंकज तिवारी , सुप्रीत कपूर, रितेश श्रीवास्तव, पृथ्वी यादव, विवेक गुप्ता, डब्बू कनक, शुभम केसरवानी, शोभित श्रीवास्तव, एड. शशांक पांडेय, शाहरुख खान, मिहिर नारंग, सौरभ श्रीवास्तव रहे। कार्यक्रम में रवि सोनकर ,अमीर चंद जायसवाल, तेजिंदर पाल सिंह, रीना द्विवेदी, लता कश्यप आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:-एकता को बढ़ावा देता है समसरता भोज: दीनानाथ