सगे भाईयों समेत 12 लोगों पर मुकदमा दर्ज, महिला डांसर के साथ अश्लील हरकत का लगा है आरोप

 सगे भाईयों समेत 12 लोगों पर मुकदमा दर्ज, महिला डांसर के साथ अश्लील हरकत का लगा है आरोप

अमृत विचार, सुलतानपुर। कोतवाली देहात के मिश्रपुर पुरैना गांव में मंगलवार की रात जन्मदिन पार्टी मे आई नृत्यांगना से अश्लीलता कर दुष्कर्म का प्रयास के मामले मे पुलिस ने दो दिन बाद मुकदमा दर्ज कर लिया है। गंभीर धाराओं में दर्ज मुकदमे में दो नामजद व 10 अज्ञात का नाम शामिल है।

मिश्रपुर पुरैना गांव में मंगलवार की रात इदरीश के घर जन्मदिन पार्टी में प्रतापगढ से आर्केस्ट्रा आया था, जिसमें तीन नृत्यांगनाऐं आई थी। वे लोग रात करीब 10 बजे डीजे स्टेज पर नृत्य कर रही थी। इसी दौरान गांव के कुछ लोगों ने जनरेटर बंद कर दिया तथा रात के अंधेरे मे दो युवकों व उसके 10 अन्य साथी डांसर के साथ अश्लीलता करने लगे।

आराेप है कि महिला डांसर को उठाकर ले जाने लगे और दुष्कर्म की कोशिश की। हल्ला गोहार सुन पहुंचे गांव के वीरेन्द्र मिश्रा व सोहनलाल मिश्र जब बचाने पहुंचे तो बवाल कर रहे लोगों ने दोनां की पिटाई कर दी थी। डांसर ने मिश्रपुर पुरैना गांव निवासी राहुल वर्मा व सनी वर्मा पुत्र भगवानदीन वर्मा व 10 अन्य साथियों पर बर्थडे पार्टी के आर्केस्ट्रा में नाचने के दौरान अश्लीलता और छेड़छाड़ तथा दुष्कर्म की कोशिश की नामजद तहरीर थाने पर दी।

पुलिस ने दो दीन बाद दोनो पक्षों से पूछताछ के बाद आरोपी दोनो नामजद युवकों सहित दस अज्ञात पर दुराचार का प्रयास मारपीट सहित अनुसूचित जाति अधिनियम के तहत गंभीर धाराओं मे मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। कोतवाल देहात अनिरुद्ध सिंह ने बताया कि प्रार्थना पत्र के आधार पर व पूछताछ के बाद संबंधित धाराओं मे मुकदमा दर्ज किया गया है। घटना की जांच पड़ताल की जा रही है।

यह भी पढ़ें : लखनऊ : दोस्त की हत्या के आरोपी की जमानत कोर्ट ने की खारिज