बरेली: अब रोबोट करेंगे स्मार्ट सिटी के नालों की सफाई

बरेली: अब रोबोट करेंगे स्मार्ट सिटी के नालों की सफाई

बरेली,अमृत विचार। शहर के नालों की सफाई स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट से खरीदे जाने वाले रोबोट करेंगे। आने वाले समय में नाला सफाई आधुनिक मशीनों से कराने की कवायद तेज कर दी गई है। इसके होने जाने से संकरी गलियों की सफाई आसानी से हो सकेगी। जबकि मैनहोल साफ करते से मजदूरों के जान का खतरा …

बरेली,अमृत विचार। शहर के नालों की सफाई स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट से खरीदे जाने वाले रोबोट करेंगे। आने वाले समय में नाला सफाई आधुनिक मशीनों से कराने की कवायद तेज कर दी गई है। इसके होने जाने से संकरी गलियों की सफाई आसानी से हो सकेगी। जबकि मैनहोल साफ करते से मजदूरों के जान का खतरा भी टलेगा क्योंकि कुछ जगहों पर हादसा हो चुका है।

शहर दशकों पुरानी व्यवस्था और उस समय के आबादी के हिसाब से नाला सफाई के संसाधन नगर निगम के पास है। इसके कारण बहुत सी दिक्कतें होने लगी हैं। शहर में सैकड़ों साल पुरानी गलियां उनमें पड़ी सीवर लाइन अक्सर जाम हो जाती है। इसके चलते गलियों और मुख्य सड़कों के सीवर ओवरफ्लो की समस्या आम हो गई है। इन गलियों में न बड़ी मशीनें जा सकती हैं और न सीवर के अंदर घुसकर के कर्मचारी इसकी सफाई कर सकते हैं। जबकि दूसरी तरफ कर्मचारियों की कमी से जूझ रहे निगम को भी काफी सहूलियत मिलेगी। इसके लिए जिम्मेदार अफसरों ने आधुनिक मशीनों को खरीदने की तैयारी में जुट गए है।

आधुनिक मशीनों की होगी खरीदारी
शहर की सीवर सफाई की समस्या का समाधान करने के लिए के रोबोट और जेट्टिंग लोडिंग मशीनें खरीदने की योजना बनाई जा रही है। यह मशीनें गलियों के शहर में सीवर की गंदगी को पलक झपकते ही साफ कर देंगी। शहर में करीब 12.500 किमी नई सीवर लाइन बिछाई जा रही है। इसके पहले पुरानी सीवर लाइन भी पड़ी थी। जबकि शहर में कई जगहों पर खुले छोटे, बड़े नाला भी है। इनकी सफाई करना बहुत ही मुश्किल कार्य होता, अक्सर मजदूरों की मौत भी हो जाती है, क्योंकि इससे जहरीली गैस निकलती हैं। इन समस्याओं को देखते हुए नगर निगम ने नई तकनीकी से सीवर सफाई के लिए बैंडीकूट रोबोट के अलावा जेट्टिंग, रोडिंग-ग्राबिंग मशीनों की खरीदारी का खाका तैयार किया गया है।

“सीवर सफाई के लिए नई तकनीक योजना बनाई जा रही है। आधुनिक मशीनों की खरीदारी की जाएगी। छोटा रोबोट सीवर में घुस कर सफाई करेगा। इससे मजदूरों को काफी सहुलियत मिलेगी। नाला सफाई में समय भी कम लगेगा।” -संजय सिंह चौहान, प्रभारी मुख्य अभियंता

ताजा समाचार

Gonda News: गोकशी मामले में चौकी प्रभारी समेत तीन पुलिसकर्मी निलंबित, विभागीय जांच के आदेश जारी
संभल: प्रेम-प्रसंग के बीच आई पत्नी तो लगा दिया ठिकाने, पति ने हत्या कर शव खेत में फेंका
संभल: सवाल सुनकर बदलते रहे सांसद बर्क के चेहरे के भाव, SIT ने सवालों को लेकर की थी पूरी तैयारी
सिंगापुर के स्कूल में आग में बाल-बाल बचा पवन कल्याण का बेटा, 10 साल की मासूम ने गवाई जान
'प्रशासन नहीं कर रही मदद 2018 से....' बोले- चंद्रिका देवी मंदिर विकास समिति के महामंत्री
रायबरेली की मनीषा से पीएम ने पूछा कुछ ऐसा सवाल... लोग रह गए दंग, सुनिए क्या बोली यंग इंटरप्रेन्योर