LG ने CM केजरीवाल को पत्र लिखकर 'भ्रामक, अपमानजनक टिप्पणी' करने का आरोप लगाया

LG ने CM केजरीवाल को पत्र लिखकर 'भ्रामक, अपमानजनक टिप्पणी' करने का आरोप लगाया

नई दिल्ली। दिल्ली के दो संवैधानिक पदाधिकारियों से जुड़े विवाद में उपराज्यपाल (एलजी) वी के सक्सेना ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर उन पर भ्रामक, अपमाजनक टिप्पणी करने तथा निचले स्तर की बयानबाजी पर उतरने का आरोप लगाया। उन्होंने केजरीवाल पर उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और आम आदमी पार्टी (आप) के विधायकों के साथ 16 जनवरी को राज निवास तक मार्च निकाले जाने के दौरान राजनीतिक ढोंग करने का आरोप भी लगाया। 

सक्सेना ने कहा कि उन्होंने केजरीवाल को एक बैठक के लिए आमंत्रित किया था, लेकिन मुख्यमंत्री अपने सभी विधायकों के साथ उनसे मुलाकात करने के बहाने की आड़ में बैठक में नहीं आए। उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने बेहद कम वक्त में अचानक अपने सभी विधायकों के साथ बैठक किए जाने की मांग की, लेकिन एक बार में 70 से 80 लोगों से मुलाकात करना संभव नहीं था और न ही इसका कोई ठोस परिणाम निकल पाता।

उपराज्यपाल ने कहा, दुर्भाग्य से आपने सुविधाजनक राजनीतिक ढोंग किया कि एलजी ने मुझसे मिलने से इनकार कर दिया है। उन्होंने केजरीवाल को लिखे पत्र में कहा, मैं यहां बता दूं कि मुझे यह जानकर बहुत अचरज हुआ कि शहर विकास से जुड़ी कई गंभीर समस्याओं से जूझ रहा है, लेकिन फिर भी आपको मुझसे मुलाकात करके मुद्दे को तार्किक निष्कर्ष तक ले जाने के बजाय लंबा मार्च निकालने और प्रदर्शन करने का वक्त मिल गया।

दो दिन पहले विधानसभा में केजरीवाल द्वारा उपराज्यपाल पर निशाना साधे जाने के संदर्भ में सक्सेना ने कहा, एलजी कौन है और वह कहां से आए, जैसे सवालों का जवाब दिया जा सकता है, अगर आपने भारत के संविधान के संदर्भ में पूछा होता, लेकिन ऐसे लोगों को इसका जवाब नहीं दिया जा सकता, जो बेहद निम्न स्तर की बयानबाजी पर उतर आए हैं। 

सक्सेना ने यह भी कहा कि वह केजरीवाल के प्रधानाध्यापक के रूप में नहीं, बल्कि भारत के संविधान से निकली लोगों की सौम्य, लेकिन कर्तव्यनिष्ठ आवाज के रूप मे काम कर रहे हैं। मंगलवार को मुख्यमंत्री केजरीवाल ने बेगानी शादी में अब्दुल्ला दीवाना मुहावरे का इस्तेमाल करते हुए उपराज्यपाल के अधिकार पर सवाल उठाते हुए कहा था कि वह (सक्सेना) मेरे प्रधानाध्यापक नहीं हैं।

ये भी पढ़ें : LG दिल्ली की कानून-व्यवस्था सुधारने के बजाय गंदी राजनीति कर रहे : CM केजरीवाल 

ताजा समाचार

प्रतापगढ़: खेलने के दौरान गला कसने से मासूम की मौत, परिवार में कोहराम
मध्यप्रदेश सरकार ने विक्रम विश्वविद्यालय का नाम बदलकर किया 'सम्राट विक्रमादित्य विश्वविद्यालय' 
दिल्ली में भाजपा सरकार बनने से राम राज्य की शुरुआत हुई: मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता
Kanpur: निर्माण कार्य रोकने पर दो पक्षों में जमकर बवाल, पथराव के साथ हुई मारपीट, 39 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
बाराबंकी: बाबू केडी सिंह संग्रहालय के लिए पांच करोड़ जारी, खेल प्रेमियों में दौड़ी खुशी की लहर    
दुधवा में मिला अत्यंत दुर्लभ प्रजाति का लंबी नथनी वाला बेल सांप, वन अधिकारियों ने भारतीय वन्यजीव संरक्षण के लिए बताया महत्वपूर्ण खोज