शाहजहांपुर: बेजुबानों को दिया जहर, 30 कबूतरों की मौत, आरोपी पर रिपोर्ट दर्ज

शाहजहांपुर: बेजुबानों को दिया जहर, 30 कबूतरों की मौत, आरोपी पर रिपोर्ट दर्ज

शाहजहांपुर, अमृत विचार। शहर में मकान की छत पर कबूतर धूप ले रहे थे। आरोप है कि पड़ोसी ने जहर मिलाकर दाना कबूतरों के आगे डाल दिए। कबूतरों ने दाना खा लिया तो 30 कबूतर मर गए।  

सदर बाजार के मोहल्ला एमनजई जलालनगर निवासी वारिस अली ने थाने पर दी गई तहरीर में बताया कि उसके पडोस में एक महिला रहती है। दोनों की छत एक-दूसरे से मिली है। पड़ोसी की बिल्ली दो माह पूर्व कहीं चली गई थी। पड़ोसी ने उससे कहा कि तुमने हमारी बिल्ली मार डाली है। उसने पड़ोसी से कहा कि वह पशु प्रेमी है और बिल्ली को क्यों मार देंगे। इस पर महिला

उत्तेजित हो गई और अनाप-शनाप बोलने लगी। उसकी पालतू बिल्ली घर पर वापस आ गई। लेकिन वह रंजिश मानने लगी। मंगलवार की दोपहर पालतू  कबूतर मकान की छत पर धूप ले रहे थे। आरोप है कि पड़ोसी महिला ने जहर मिलाकर दाने कबूतरों के आगे डाल दिए। कबूतरों ने दानों को चुन लिया। एक-एक करके कबूतर मरने लगे। उन्होंने बताया कि उसके करीब 30 कबूतरों की जहर मिला दाना खाने से मौत हो गई। 

इस मामले में पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने कबूतरों का पोस्टमार्टम करा कर बिसरा सुरक्षित कर लिया। वहीं आरोपियों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

यह भी पढ़ें- शाहजहांपुर: युवक के हाथ पैर काटे गए... मौत से पहले का वीडियो वायरल

ताजा समाचार

पीलीभीत: जानिए मुठभेड़ में ढेर तीनों आतंकियों के फोटो लेकर सड़कों की खाक क्यों छान रही पुलिस 
Lucknow News : अटल स्वास्थ्य मेले में  22,875 लोगों को मिला निशुल्क स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ 
केजरीवाल के खिलाफ यूथ कांग्रेस ने दी शिकायत, लगाया लोगों को गुमराह करने का आरोप
पीलीभीत: 12 टीमें तलाशेंगी सुराग...जिले में कौन था आतंकियों का मददगार, किस-किस से है कनेक्शन
Unnao में सर्राफा व्यवसायी से लाखों की लूटपाट: तमंचे के बल पर सोने-चांदी के जेवर से भरा बैग लूटा, दो बाइकों पर सवार थे आरोपी
Kanpur में कार ने अधेड़ को 25 मीटर तक घसीटा, मौत, चालक ने 10 दिन पहले खरीदी थी कार, जानिए पूरा मामला