शाहजहांपुर: युवक के हाथ पैर काटे गए... मौत से पहले का वीडियो वायरल

शाहजहांपुर: युवक के हाथ पैर काटे गए... मौत से पहले का वीडियो वायरल

शाहजहांपुर/बंडा, अमृत विचार। थाना बंडा क्षेत्र में खून से लथपथ युवक का एक सनसनीखेज वीडियो वायरल हो गया, जिसमें वह बता रहा है कि उसके हाथ-पैर काट दिए। हाथ-पैर काटने वालों का नाम पूछने पर वह अपनी सास और पत्नी का नाम लेने के बाद दम तोड़ देता है। वायरल वीडियो रोंगटे खड़े कर देने वाला है। हालांकि पुलिस का दावा है की युवक की मौत सड़क दुर्घटना में हुई है। उसकी सास और साली भी घायल हुई है। 

ये भी पढे़ं- शाहजहांपुर: तिलक समारोह में एमएलसी पर हमला, बचाने में गनर चोटिल

पुलिस के अनुसार, मंगलवार रात करीब 9 बजे थाना पुवायां के गांव बिलंदपुर निवासी रामसरन का 22 वर्षीय पुत्र आशीष अपनी सास थाना बंडा के गांव ररुआ निवासी 40 वर्षीय जय देवी व जनपद हरदोई के थाना सेहरामऊ के गांव गाढ़ेपुर निवासी साढ़ू की पत्नी 25 वर्षीय प्रीति को साथ लेकर अपनी ससुराल थाना बंडा के गांव ररुआ आ रहा था। मझिगवां से गांव तिहार ऐंजनपुर को जाने वाली सड़क पर राना भट्टा के पास उसकी बाइक में अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस का यह भी कहना है कि युवक का एक हाथ बिल्कुल अलग हो गया था, जिसे बाद में अन्य लोगों ने उठाकर एंबुलेंस के साथ भेजा था।

 इतना ही नहीं युवक का एक पैर भी बुरी तरह से कुचला हुआ प्रतीत हो रहा था। गंभीर हालत में उसे बंडा के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां से आशीष को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया था। जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई। वहीं वायरल वीडियों के अनुसार, आशीष का एक हाथ और एक पैर काट हुआ था। शरीर पर अन्य जगह भी गहरे घाव थे। परिजन उसे गाड़ी से अस्पताल लेकर जा रहे थे। इसी दौरान परिवार के किसी सदस्य ने उसका वीडियो बनाकर बयान रिकॉर्ड कर लिया।

वीडियो बनाने वाला युवक उससे पूछता है कि तुम्हें किसने मारा है तो आशीष तड़पते हुए बोलता है कि मेरी सास और मेहरूआ (पत्नी) से युवक पूछता है कि एक्सीडेंट हुआ या कुछ और। इस पर आशीष बोलता है कि हाथ-पांव काटे डाले। इस बाबत अपराध निरीक्षक वीके मौर्या ने बताया कि अभी परिवार की तरफ से कोई भी प्रार्थना पत्र नहीं मिला है। यदि तहरीर मिलती है तो जांच कर कार्यवाई की जाएगी।

परिजन बोले, आशीष के पत्नी छह माह से मायके में है 
मृतक आशीष का रिश्तेदार सूरज और परिजन बताते हैं कि आशीष की पत्नी कुसुमा देवी छह माह से मायके गांव ररूआ में रह रही है। मंगलवार को आशीष की सास और बड़ी साली प्रीति देवी घर आईं थीं। दोनों ने कुसुमा को विदा करने की बात कही और आशीष को साथ लेकर चली गईं। आशीष के खून से लथपथ पड़े होने की सूचना मिलने के बाद जब वह लोग घटनास्थल पर पहुंचे तो उसकी सास और साली मौके पर नहीं थी।

सीओ बोले, सड़क दुर्घटना में हुई आशीष की मौत
सीओ पुवायां पंकज पंत ने बताया कि युवक की सास और साली भी घायल है। बाइक भी क्षतिग्रस्त हुई है। सड़क दुर्घटना में आशीष की मौत हुई है। परिजन हत्या की बात कह रहे हैं, लेकिन प्रथम दृष्टया मामला सड़क दुर्घटना का ही लग रहा है। फिलहाल शव का पोस्टमार्टम करा दिया गया है। साथ ही मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद बंडा थाने में रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।

ये भी पढे़ं- शाहजहांपुर : साढ़े सात हजार करोड़ रुपए का होगा निवेश, नए उद्योग लगेंगे 

 

 

ताजा समाचार

पीलीभीत: जानिए मुठभेड़ में ढेर तीनों आतंकियों के फोटो लेकर सड़कों की खाक क्यों छान रही पुलिस 
Lucknow News : अटल स्वास्थ्य मेले में  22,875 लोगों को मिला निशुल्क स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ 
केजरीवाल के खिलाफ यूथ कांग्रेस ने दी शिकायत, लगाया लोगों को गुमराह करने का आरोप
पीलीभीत: 12 टीमें तलाशेंगी सुराग...जिले में कौन था आतंकियों का मददगार, किस-किस से है कनेक्शन
Unnao में सर्राफा व्यवसायी से लाखों की लूटपाट: तमंचे के बल पर सोने-चांदी के जेवर से भरा बैग लूटा, दो बाइकों पर सवार थे आरोपी
Kanpur में कार ने अधेड़ को 25 मीटर तक घसीटा, मौत, चालक ने 10 दिन पहले खरीदी थी कार, जानिए पूरा मामला