देशभर में करीब 6.2 अरब लीटर औद्योगिक अपशिष्ट जल उत्पन्न: सुमन बेरी
चेन्नई। नीति आयोग की उपाध्यक्ष सुमन बेरी ने गुरुवार को कहा कि देशभर में प्रतिदिन करीब 6.2 अरब लीटर औद्योगिक अपशिष्ट जल उत्पन्न होता है। फिक्की की ओर से यहां आयोजित 13वें आईडब्ल्यूए अंतरराष्ट्रीय जल शोधन और पुन: उपयोग सम्मेलन के समापन सत्र को संबोधित करते हुए बेरी ने कहा कि जल और अपशिष्ट जल विस्तृत क्षेत्र में सालाना लगभग 15 से 20 प्रतिशत की दर से बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि शहरी अपशिष्ट जल को उपयोग के लिए उद्योग, कृषि और नगरपालिका क्षेत्रों में आपूर्ति प्रदान कर सकते हैं, जिससे भूजल पर निर्भरता कम हो सकती है।
ये भी पढे़ं- भाजपा, आरएसएस ने देश में नफरत, हिंसा और भय का माहौल बना दिया है: राहुल गांधी
उन्होंने कहा कि भारतीय उद्योग ‘पानी के पुन: उपयोग के लिए सराहनीय कदम’ उठा रहा है। सिंचाई उद्देश्यों के लिए आईएसओ द्वारा जारी दिशानिर्देशों के तहत अपशिष्ट जल का उपयोग किया जा सकता है। तमिलनाडु के नगरपालिका प्रशासन और जल आपूर्ति विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव शिव दास मीणा ने संबोधन में उपयोग में लाए हुए पानी को वर्गीकृत करने और फिर उस पानी के लिए गुणवत्ता के मापदंडों को तय करने की आवश्यकता पर बल दिया। इसके अलावा उन्होंने रंगाई उद्योग और कृषि में उपचारित जल के उपयोग के लिए सूक्ष्म सिंचाई का उपयोग करने पर बल दिया।
ये भी पढे़ं- अदालत ने खराब चरित्र का शख्स घोषित करने के खिलाफ ‘आप’ विधायक खान की याचिका की खारिज