Football Tournament: इराक में स्टेडियम के बाहर भगदड़ में दो की मौत, दर्जनों घायल
बगदाद। इराक में एक फुटबॉल स्टेडियम के बाहर हुई भगदड़ में दो लोगों की मौत हो गयी और दर्जनों घायल हो गये। इराकी न्यूज एजेंसी की खबर के अनुसार दक्षिणी इराक में स्थित स्टेडियम में लोग टूर्नामेंट का फाइनल मैच देखने के लिये इकट्ठा हुए तब यह भगदड़ मची।
इराक में एक फुटबॉल स्टेडियम के बाहर हुई भगदड़ में दो लोगों की मौत हो गयी और दर्जनों घायल हो गये। pic.twitter.com/RCMHZJoDhp
— Amrit Vichar (@AmritVichar) January 19, 2023
यह देश में चार दशक में पहला अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल टूर्नामेंट है। इराकी न्यूज एजेंसी ने कहा कि बसरा अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम के बाहर हुई इस घटना में करीब 60 लोग घायल हुए जिसमें से कुछ की हालत गंभीर है।
International football tournament in Iraq pic.twitter.com/UrZz2pjl1F
— Amrit Vichar (@AmritVichar) January 19, 2023
बसरा अस्पताल के एक डाक्टर ने एसोसिएटिड प्रेस से कहा कि भगदड़ में दो लोगों की मौत हो गयी और 38 घायल हैं तथा कुछेक को अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है। आठ देशों के अरब गल्फ कप का फाइनल मैच गुरूवार को इराक और ओमान के बीच खेला जायेगा। इराक 1979 के बाद पहली बार टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहा है।
ये भी पढ़ें:- Australian Open : चोटिल हुए टेनिस स्टार Rafael Nadal, ठीक होने में लगेंगे छह से आठ हफ्ते