अरूणाचल प्रदेश में बीते 15 साल में 95 फीसदी से अधिक बच्चों का स्कूलों में दाखिला हुआ: रिपोर्ट

ईटानगर। अरुणाचल प्रदेश में पिछले 15 वर्षों के दौरान छह-14 आयु वर्ग के 95 फीसदी से अधिक बच्चों का स्कूलों में दाखिला हुआ है। यह जानकारी ‘एनुअल स्टेटस ऑफ एजुकेशन रिपोर्ट’ (‘असर’) से मिली है। रिपोर्ट में कहा गया है कि कोविड के कारण स्कूलों के बंद रहने के बावजूद पूर्वोत्तरी राज्य में दाखिले का प्रतिशत 2022 में बढ़कर 98.4 फीसदी हो गया जो 2018 में 97.2 प्रतिशत था। यह रिपोर्ट बुधवार को जारी की गई है।
ये भी पढे़ं- WFI President : 22 जनवरी को WFI के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे सकते हैं बृजभूषण शरण सिंह
इसमें कहा गया है कि देश में छह से 14 साल आयुवर्ग के लगभग सभी बच्चों (98.4 प्रतिशत) का दाखिला अब स्कूलों में हो गया है। यह सर्वेक्षण स्कूलों में सीखने के परिणाम पर रोशनी डालता है और इसे ‘प्रथम फाउंडेशन’ ने किया है। ‘असर 2022’ में देश के 616 जिलों के 19,060 विद्यालयों के तकरीबन सात लाख विद्यार्थियों का सर्वेक्षण किया गया और महामारी के बाद स्कूलों में बच्चों के सीखने के परिणामों का आकलन किया गया।
अरूणाचल प्रदेश के 13 जिलों में 376 गांवों, 5320 घरों और तीन से 16 साल आयु वर्ग के 9,148 बच्चों को इसमें शामिल किया गया। रिपोर्ट स्कूलों में बच्चों के दाखिले की उच्च दर के बारे में बताती है जो ‘निपुण भारत मिशन’ जैसे सरकारी कार्यक्रमों के लिए एक अच्छा प्रदर्शन संकेतक है। उसके मुताबिक, अरूणाचल प्रदेश में छह-14 वर्ष के आयु वर्ग के बच्चों के स्कूलों में दाखिले का प्रतिशत 2022 में 62.2 फीसदी रहा जो 2018 में 60.1 प्रतिशत था। राज्य के सरकारी या निजी स्कूलों में आठवीं कक्षा में दाखिला लेने वाले 73.3 प्रतिशत बच्चे 2022 में मूल पाठ तक नहीं पढ़ सके जबकि 2018 में यह दर 70.1 फीसदी थी। 2022 में आठवीं कक्षा के 35.8 फीसदी बच्चे जमा घटा कर सकते थे।
ये भी पढे़ं- Video : हैदराबाद के सिकंदराबाद की एक बिल्डिंग में लगी आग, दमकल की कई गाड़ियां मौजूद