बहराइच : गन्ना किसानों को मिली राहत, खातों में पहुंचा रुपया

अमृत विचार,बहराइच। इंडियन पोटाश लिमिटेड चीनी मिल प्रशासन ने अब तक 11.25 लाख कुंतल गन्ना का पेराई की है। पेराई के साथ ही 31 दिसंबर तक खरीदे गए गन्ना मूल्य 2559.88 लाख रुपए का भुगतान किसानों के खाते में कर दिया गया है।
इंडियन पोटाश लिमिटेड चीनी मिल ईकाई जरवल रोड के प्रबंधक टीएस राणा ने बताया कि चीनी मिल पेराई सत्र शुरू होने के बाद से नियमित गन्ना पेराई कर रही है। मिल के कर्मचारी व अधिकारी टीम भावना से काम कर रहे हैं जिसके चलते बेहतर रिकवरी मिल रही है।
चीनी मिल प्रबंधक ने बताया कि अब तक कुल गन्ना पेराई 11.25 लाख कुंटल हुआ है तथा चीनी का उत्पादन 115030 लाख कुंटल किया गया है। प्रबंधक टीएस राणा ने कहा कि 31 दिसंबर 2022 तक संपूर्ण गन्ना मूल्य 2559.88 लाख रुपए का भुगतान किसानों के बैंक खाते में कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें : अयोध्या : तपस्वी छावनी मंदिर पर भारी पुलिस बल तैनात, आक्रोशित साधुओं को समझाने में जुटे अधिकारी