बहराइच: पुलिस पर युवक ने लगाए गंभीर आरोप, सीएम को पत्र लिखकर की शिकायत  

बहराइच: पुलिस पर युवक ने लगाए गंभीर आरोप, सीएम को पत्र लिखकर की शिकायत  

बहराइच, अमृत विचार। बेटे को मारने पीटने वाली विपक्षियों ने पहले गाड़ी चढ़ाकर रौंदने की कोशिश की, इसके बाद अब पुलिस से सांठगांठ करके केस दर्ज करवाने का कुचक्र रच रहे हैं, इस मामले में एसआई और सीओ मिले हुए हैं, यह कहना है पीड़ित का। पीड़ित ने इस मामले में मुख्यमंत्री को भी पत्र भेजा है।

शहर के मोहल्ला सरस्वती नगर निवासी पुंडरीक पांडेय ने बताया कि शिवा, गौरव, शौर्य और रुद्र ने उसके बेटे को अकारण मारा पीटा। इस मामले में कोतवाली में तहरीर देकर केस दर्ज कराया तो विपक्षियों ने 9 जनवरी को पुत्र तत्सत पांडेय के साथ बाइक से जाते समय  दोपहर में डाक बंगले के निकट कार से रौदने की कोशिश की। कार की टक्कर से बाइक छतिग्रस्त हो गई। किसी तरह जान बच सकी। इस मामले में कोतवाली नगर में तहरीर दी गई लेकिन विपक्षी सीओ आफिस में बैठकर फोटो खिंचवा रहे हैं। अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ भी फोटो खिंचवा कर सोशल मीडिया पर अपलोड कर रहे हैं। 

पीड़ित पुंडरीक का कहना है कि बुधवार को एक एसआई ने फोन करके कहा कि सीओ साहब ने कहा कि सुलह न करे तो केस दर्ज कर दो। पीड़ित ने इस मामले में मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर जिले के पुलिस अधिकारियों पर गंभीर आरोप मढ़े हैं।

ये भी पढ़ें - सुल्तानपुर: अब गोआश्रय स्थलों के रखरखाव में नहीं आएगी धन की कमी 

ताजा समाचार

कासगंज: शहर में बाइक चोरों ने मचा रखा था आतंक...ऑटो लिफ्टर गिरोह का हुआ भंडाफोड़
पहले तार से बांधे पैर फिर गले में फंदा डाल दी जान: कानपुर के काकादेव में आर्थिक तंगी के कारण प्राइवेट कर्मी ने उठाया कदम 
कानपुर में शादी से 14 दिन पहले पेड़ से लटका मिला वीडियो जर्नलिस्ट का शव; परिजन बोले- हत्या कर लटकाया गया...
पुल ढहने की घटना: सुप्रीम कोर्ट ने कहा-अधिकारी निलंबित किये गए, बाद में वापस बुला लिये गए 
नवजात शिशु को सऊदी अरब में बेंचने की थी तैयारी : पुलिस के हत्थे चढ़े बिहार के दम्पत्ति, जुर्म कबूला, मां के सुपुर्द किया गया नवजात शिशु   
लखीमपुर खीरी: शर्मनाक! नवरात्रि में मंदिर की देवी की पूजा...घर आई देवी को बिलखता छोड़ा