बांदा: तेज रफ्तार डंपर ने किसान को रौंदा
बैलगाड़ी के एक बैल ने भी तोड़ा दम , दूसरा घायल
अमृत विचार, बांदा। बैलगाड़ी से किसान खेत जा रहा था, तभी पीछे से आ रहे डंपर ने बैलगाड़ी में जोर की टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयानक थी कि किसान की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं एक बैल भी मर गया। इसके बाद आगे जाकर डंपर पलट गया। पुलिस ने चालक को हिरासत में ले लिया है।
बताया जा रहा है कि मंगलवार दोपहर गिरवां थाना क्षेत्र के मुरवां गांव में किसान सहदेव (58) पुत्र सुरजा राजपूत निवासी ग्राम मोरवां थाना गिरवां अपनी बैलगाड़ी लेकर खेत की तरफ जा रहा था तभी बांदा से नरैनी की तरफ जा रहे डंपर ने उसे पीछे की ओर से जोर की टक्कर मार दी। डंपर की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि किसान सहदेव की मौके पर ही मौत हो गई और बैलगाड़ी में जुते एक बैल ने भी गंभीर रूप से घायल होने के कारण वहीं दम तोड़ दिया, जबकि दूसरे बैल को भी गंभीर चोटें आई हैं। किसान की बैलगाड़ी भी टूट गई।
बैलगाड़ी को टक्कर मारने के बाद जब ट्रक चालक वाहन को तेजी से भागने की फिराक में था वह आगे जाकर पलट गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। पुलिस ने किसान के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।
यह भी पढ़ें:- चित्रकूट: मिट्टी खनन को लेकर नपं अध्यक्ष और पुलिस आमने-सामने