सुल्तानपुर: विधायक के गनर को चाकू से गोदकर लूटी गई कार्बाइन एमपी में बरामद
यूपी एसटीएफ, कई जिलों की जीआरपी व जिले की क्राइम ब्रांच रही फेल
सुल्तानपुर, अमृत विचार। सपा विधायक सुहेब उर्फ मन्नू अंसारी के गनर राकेश चौधरी पर करीब तीन माह पहले हमला कर लूटी गई कार्बाइन मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में बरामद हुई है। लूटी गई कार्बाइन बरामद करने के लिए लगी यूपी एसटीएफ, कई जिलों की जीआरपी व सुलतानपुर की क्राइम ब्रांच फेल रही। सोमवार को मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में दिनदहाड़े लूटकर भाग रहे बदमाश को स्थानीय लोगों ने पकड़ा तो उसके पास से कार्बाइन मिली। हालांकि, अबतक यहां अधिकृत रूप से इसकी जानकारी किसी अधिकारी ने नहीं दी है।
गौरतलब होगा कि सपा विधायक सुहेब उर्फ मन्नू अंसारी के गनर राकेश चौधरी श्रमजीवी एक्सप्रेस ट्रेन से बीते 25 अक्टूबर को वाराणसी से लखनऊ जा रहे थे। सुलतानपुर रेलवे स्टेशन से पहले बदमाशों ने सिपाही को चाकू घोंप कर कार्बाइन व मोबाइल लूट लिया था। ट्रेन स्टेशन पर रुकी तो जीआरपी ने सिपाही को आनन-फानन में एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया। शरीर पर चाकुओं के गंभीर जख्म से हुए अत्याधिक रक्तस्राव से उनकी हालत बिगड़ चुकी थी।
तत्काल डाक्टर ने ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया था। लापरवाही बरतने में एसओ को सस्पेंड कर एक बदमाश का स्केच जारी किया गया था। लखनऊ में भर्ती सिपाही की दो नवंबर को मौत हो गई। इसके बाद पूरा मामला ठंडे बस्ते में चला गया। वहीं, मध्य प्रदेश में काबाईन बरामदगी और बदमाश के पकड़े जाने की खबरें देर रात से ही वायरल होने लगी। एसपी सोमेन बर्मा ने बताया कि उन्हें भी इस बारे में खबरों के माध्यम से जानकारी मिली है। यहां घटना जीआरपी के क्षेत्र में हुई थी। इस कारण अग्रिम कार्यवाही वही करेगी।
आर्मी से भगौड़ा घोषित है बदमाश
जीआरपी के एसओ अभिनाष सिंह ने बताया कि बदमाश के पकड़े जाने की खबर सही है। अभी मध्य प्रदेश आए हैं। यहां कानूनी प्रक्रिया पूरी की जा रही है। उन्होंने बताया कि आरोपित बदमाश संदीप यादव छिंदवाडा मध्य प्रदेश का ही रहने वाला हैं। वह आर्मी में नौकरी करता था। वहां से छुट्टी पर आया और लौटकर गया नहीं है। सेना में वह भगौड़ा घोषित है। प्राथमिक स्तर पर अभी तक इतनी ही जानकारी हो पाई है। विधिक कार्रवाई की जा रही है।
यह भी पढ़ें:-बहराइच: मानक विहीन नाली निर्माण से नाराज कस्बे के लोगों ने किया प्रदर्शन, एसडीएम ने दिए जांच के निर्देश