पहली बार अयोध्या पहुंचे एलएंडटी के सीएफओ, मंदिर निर्माण का ले रहे जायजा

पहली बार अयोध्या पहुंचे एलएंडटी के सीएफओ, मंदिर निर्माण का ले रहे जायजा

संवाददाता, अयोध्या। वह दिन दूर नहीं जब श्रद्धालु अपने आराध्य श्रीराम का दर्शन नए मन्दिर में करेंगे। मन्दिर निर्माण का कार्य तीव्र गति से कराया जा रहा है। अब तक हुए 60 प्रतिशत निर्माण का जायजा लेने के लिए मंगलवार को मन्दिर निर्माण कार्य में लगी प्रमुख कार्यदायी संस्था लार्सन एंड टूब्रो (एलएंडटी) के मुख्य वित्तीय अधिकारी आर शंकर रमन अयोध्या पहुंचे हैं। वह राम कथा पार्क में हेलीकाप्टर से उतरे।

पहली बार अयोध्या पहुंचे आर शंकर ने रामलला का दर्शन पूजन किया। इसके बाद वह सीधे राम मंदिर निर्माण कार्य का जायजा लेने के लिए परिसर में पहुंचे हैं। मौके पर श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चम्पत राय समेत अन्य सदस्य भी मौजूद हैं। जानकार बताते हैं कि वह निर्माण कार्य में लगे इंजीनियर्स के साथ बैठक कर कुछ आवश्यक सुझाव भी देंगे। साथ ही अब तक हुए कार्यों की जानकारी भी लेंगे।

यह भी पढ़ें:-हरदोई: हरियावां ब्लॉक प्रमुख के भाई की सड़क दुर्घटना में मौत, हादसे की जांच में जुटी पुलिस