Joshimath Crisis: एशिया का सबसे लंबा औली रोपवे पर संकट, मेन स्टेशन कंपाउंड की जमीन फटी
जोशीमठ, अमृत विचार। जोशीमठ में हो रहे भू-धंसाव और दरक रहे घरों के खतरे के बीच एशिया का सबसे लंबा रोपवे के अस्तित्व पर भी संकट खड़ा हो गया है। औली रोपवे के मेन स्टेशन के दीवारों और स्टेशन कंपाउंड की जमीनें भी दरक गई हैं। यहां ज़मीन में बड़ी दरारें आ गईं हैं। रोपवे के मेन स्टेशन कंपाउंड भी जमीन दरकने से प्रभावित हुआ है।
यह भी पढ़ें- Uttarakhand: जोशीमठ के लिए चार दिन मुश्किल भरे, हो सकती है बारिश के साथ बर्फबारी - Amrit Vichar
एशिया का सबसे लंबा औली रोपवे जोशीमठ के मुख्य आकर्षण में से एक है।
पांच जनवरी से बंद है जोशीमठ-औली रोपवे
ऐतियातन जोशीमठ-औली रोपवे को पांच जनवरी से ही बंद कर दिया गया था, लेकिन अब तो तस्वीरें सामने आ रही हैं उससे इस ऐतिहासिक रोपवे के वजूद पर ही खतरा मंडराने लगा है। स्टेशन बिल्डिंग की दीवारों में दरारें साफ़ देखी जा सकती है और स्टेशन कंपाउंड की ज़मीन भी फट रही है।
यह भी पढ़ें- Joshimath Crisis: जोशीमठ के लिए अच्छी खबर, वैज्ञानिकों का दावा, भू- धंसाव में आएगी कमी - Amrit Vichar