बरेली: अजमेर में मौलाना तौकीर रजा का विरोध, माहौल बिगाड़ने का लगाया आरोप

बरेली: अजमेर में मौलाना तौकीर रजा का विरोध, माहौल बिगाड़ने का लगाया आरोप

बरेली, अमृत विचार। अजमेर में बीते दो दिन पहले मौलाना तौकीर रजा द्वारा दिए गए बयान को लेकर इसका विरोध शुरू हो गया है। इसको लेकर एक कुछ लोगों ने मौलाना के खिलाफ अजमेर के जिलाधिकारी से लिखित शिकायत की है। अजमेर लौगिया मोहल्ले के रहने वाले शाहबुद्दीन उर्फ पप्पू कुरैशी ने अजमेर के जिलाधिकारी को राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन देते हुए बताया है कि कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा देश की एकता एवं सम्प्रभुता में बाधा उत्पन्न करने का प्रयास कर देश की शांति एवं माहौल बिगाड़ने का कार्य किया जा रहा है, जिनमें से अजमेर का सैयद सरवर चिश्ती नामक व्यक्ति और बरेली के तौकीर रजा नामक व्यक्ति भी हैं। 

ये भी पढे़ं- बरेली: कुतुबखाना ओवरब्रिज का कार्य अधर में लटका, राहगीरों के लिए बना मुसीबत का सबब

दोनों व्यक्ति निचले स्तर की राजनीति करते हुए आये दिन कोई ना कोई बेतुकी बयानबाजी करते रहे हैं। जिसकी निरंतरता में सैयद सरवर चिश्ती द्वारा कुछ समय पूर्व हिन्दू समाज के व्यापारियों का बहिष्कार करने का बयान दिया था।

वर्तमान में जब कि अजमेर शरीफ में ख्वाजा गरीब नवाज की विश्व विख्यात दरगाह शरीफ में उर्स है और उर्स में व्यवस्था बिगाड़ने के लिये सैयद सरवर चिश्ती द्वारा बरेली से आने वाले जायरीनों के खिलाफ बयानबाजी करते हुये उनके दरगाह में इबादत करने पर आपत्ति की थी। जिसका सैयद सरवर चिश्ती को कोई अधिकार नहीं है। सैयद सरवर चिश्ती जैसे खादिमों द्वारा आये दिन इसी प्रकार से अजमेर शरीफ की दरगाह में आने वाले जायरीनों के साथ बदतमीजी की जाती है। जिससे अजमेर शरीफ का नाम विश्व में बदनाम होता है। 

इसी प्रकार तौकीर रजा नामक व्यक्ति भी इसी प्रकार की बयानबाजी करते रहते हैं। 14 जनवरी 2023 को इन लोगों द्वारा अपने सहयोगियों के साथ भी बयानबाजी की। इस घटना को लेकर वहां के लोगों में रोष है। ज्ञापन देते हुए उन्होंने सैयद सरवर चिश्ती, तौकीर रजा और इनके सहयोगियों और इन जैसे लोगों के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की मांग की है। ताकि देश की एकता एवं सम्प्रभुता बनी रहे। ज्ञापन देने वालों में पप्पू क़ुरैशी, मो अब्बास अली रिजवी, शाहरुख रजा, रमज़ान रजा, इमरान रज़ा, अक़बर रजा, सलीम रज़ा, उबैद रज़ा, समीर रज़ा, आरिफ़ क़ुरैशी, इमरान, सलीम, इम्तियाज आदि लोग मौजूद थे। 

ये भी पढे़ं- बरेली: शादी समारोह डांस करना पड़ा महंगा, जमात रजा मुस्तफा ने समरान को मीडिया प्रभारी से हटाया