बरेली : खुद को पुलिसवाला बताकर दुकानदार के साथ मारपीट, व्यापारियों ने लगाई एसएसपी से न्याय की गुहार
9.jpg)
बरेली,अमृत विचार। बटलर प्लाजा में खुद को पुलिस वाला बताकर युवकों ने रविवार को दुकानदारों को जमकर पीटा था। इसके बाद व्यापारियों के पास पुलिस चौकी से धमकी भरा फोन आया। सोमवार को व्यापारियों ने इस मामले में एसएसपी से शिकायत करते हुए आरोपियों पर सख्त कार्यवाही की मांग की है।
शहर के कोतवाली स्थित बटलर प्लाजा में रविवार को अंजनी कुमार की दुकान पर दो युवक दुकान आईफोन का सेफ्टी कवर लगवाने आए। जिसे लेकर दुकानदार से दोनों की बहस हो गई और यह विवाद इतना बढ़ा कि युवकों ने खुद को सिपाही बताकर जमकर मारपीट की।
आरोपियों ने इसके बाद करीब एक दर्जन युवकों को बुला लिया और दुकानदारों से मारपीट शुरू कर दी। हंगामा होता देख मार्केट में अफरा-तफरी मच गई। घटना को अंजाम देने के बाद युवक फरार हो गए थे। आज इस मामले में व्यापरियों ने एसएसपी से शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है।
ये भी पढ़ें : बरेली: मोबाइल की दुकान पर पुलिसकर्मियों की गुंडागर्दी, दुकानदार से की मारपीट, वीडियो वायरल