मेरठ: जिलाधिकारी ने 17 जनवरी तक आठवीं तक के स्कूल की छुट्टी के दिए आदेश

मेरठ: जिलाधिकारी ने 17 जनवरी तक आठवीं तक के स्कूल की छुट्टी के दिए आदेश

मेरठ, अमृत विचार। सर्दी का सितम लगातार जारी है। कड़ाके की ठंड के चलते शहर वासियों को राहत नहीं मिल पा रही है। सोमवार से आठवीं तक के स्कूल खोले जाने थे। परंतु, रविवार देर रात जिलाधिकारी दीपक मीणा ने आदेश जारी करते हुए 17 जनवरी तक आठवीं तक के सभी स्कूल बंद रखने के निर्देश दिए। 

अब कक्षा-8 तक के सभी स्कूल 18 जनवरी से खोले जाएंगे। इसके अलाव कक्षा-9 से कक्षा-12 तक के स्कूल खुले रहेंगे। परंतु, 9 से 12 तक की कक्षाएं सुबह 10 बजे से 3 बजे तक संचालित की जाएंगी। चेतावनी दी कि यदि किसी स्कूल ने आदेशों का उल्लंघन किया तो कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें- मेरठ: खूंखार कुत्तों ने सिक्योरिटी कंपनी के जीएम पर किया हमला, विरोध पर मालिक ने किया मारपीट का प्रयास